Muzaffarpur 8 July : Muzaffarpur News रामदयालु सिंह महाविद्यालय के 75 वां स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर सभी विभागाध्यक्षों की बैठक प्राचार्य कक्ष में हुई।
बैठक में तैयारी को लेकर विचार विमर्श हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से कई कमेटियों का निर्माण किया गया। परामर्श कमेटी, रिसेप्शन कमिटी, कोर कमेटी, कल्चरल प्रोग्राम कमेटी, फूड कमेटी पर सहमति बनी। इसमें कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को रखा गया है।
प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज का 75 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इस समारोह में सेवानिवृत्त प्राध्यापक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, साहित्यकार, विद्वतजन एवं पूर्वर्ती छात्र-छात्राओं समेत गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। कल्चरल कमिटी द्वारा बिहार की संस्कृति को केंद्र में रखकर नाट्य एवं गायन की प्रस्तुति की जाएगी। इसके लिए एनएसएस एवं एनसीसी के छात्र छात्राओं को तैयारी कराई जा रही है। रामदयालु सिंह कॉलेज के इतिहास एवं विकास यात्रा को लेकर डिजिटल वृत्तचित्र की प्रस्तुति की जाएगी जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
Muzaffarpur News 19 जुलाई को राम दयालु सिंह महाविद्यालय स्थापना दिवस समारोहhttps://t.co/lDJ6NTIIZC#Muzaffarpurnews pic.twitter.com/mLEtaaMO5r
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 7, 2023
“वर्तिका” पत्रिका” के प्रधान संपादक डॉ रजनीश कुमार गुप्ता ने सभी विभागाध्यक्षों के समक्ष पत्रिका के प्रारूप को प्रस्तुत किया। बताया कि पत्रिका में रामदयालु बाबू के जीवन दर्शन से लेकर मुजफ्फरपुर शहर के सांस्कृतिक इतिहास, राजनीतिक, सामाजिक एवं कला को केंद्र में रखकर लेखकों द्वारा आलेख आए हैं। साथ ही कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा लिखित आलेख, कविता एवं अन्य रचनाओं को जगह दी गई है। पत्रिका के प्रकाशन का कार्य अंतिम चरण में है।
मौके पर डॉ रजनीश कुमार गुप्ता, डॉ नीलिमा झा, डॉ अनीता सिंह, डॉ रंजना कुमारी, डॉ नीलम पांडे, डॉ रामकुमार, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ राजीव कुमार, डॉ प्रियंका, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ कहकशां, डॉ आलोक प्रताप सिंह, डॉ श्याम बाबू, डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ हसन रजा, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ आयशा जमाल, डॉ रविशंकर कुमार, डॉ ललित किशोर, श्री पंकज भूषण मौजूद थे।
#news #rdscollege #Muzaffarpur