Muzaffarpur 19 June : Muzaffarpur News रामदयालु सिंह महाविद्यालय एनएसएस इकाई मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में “गांव गांव जाएंगे, सब को योग सिखाएंगे” कार्यक्रम के तहत एनएसएस के कार्यकर्ता गांवों में योग प्रशिक्षण दे रहे हैं।
“गांव गांव जाएंगे, सब को योग सिखाएंगे”
एनएसएस कार्यकर्ता रत्नाकुमारी ने अपने गांव मधौल में बच्चों को योग का महत्व बताते हुए योगाभ्यास कराया। वहीं अंजली कुमारी और आरती कुमारी ने भीखनपुर गांव में स्कूल के बच्चों को योग का महत्व बताते हुए योग की ट्रेनिंग दी एवं 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में भाग लेने का आह्वान किया।

प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने कहा कि मानव योग के बल पर ही अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करके स्वस्थ रह सकता है। योग की कई पद्धतियां हैं, इनका अनुसरण कर हर व्यक्ति को प्रतिदिन सुबह में योग करना चाहिए। बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कॉलेज के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र काफी संख्या में योगाभ्यास करेंगे।
Muzaffarpur News योग शिविर का शुभारंभ – लंगट सिंह कॉलेज योग सोसाइटी और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान मेंhttps://t.co/Pqw35sQCc9#Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 19, 2023
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली ने कहा कि बदलते परिवेश में हम पुनः योग को जीवन का अंग बनाकर स्वस्थ एवं प्रसन्न रह सकते हैं। एनएसएस इकाई ने संकल्प लिया है कि 21 जून तक चलने वाले अभियान में मुजफ्फरपुर शहर के ज्यादा से ज्यादा गांव को योग से जोड़ा जाएगा।
अतिथि
मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार, डॉ पयोली, डॉ ललित किशोर, डॉ मीनू कुमारी,डॉ गणेश कुमार शर्मा, डॉ पवन, अशोक कुमार आदि ने योगाभ्यास कराने वाले एनएसएस कार्यकर्ता का उत्साहवर्धन किया।
#yogaday #nss #rdscollege #Muzaffarpur #news

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।