Muzaffarpur 11 October : मुज़फ्फरपुर में 6 से 9 अक्टूबर 2025 तक आयोजित Muzaffarpur School Sports Competition का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ। विभिन्न आयु वर्गों में वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, फुटबॉल, साइकिलिंग और हैंडबॉल की स्पर्धाओं में बालक-बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
Muzaffarpur School Sports Competition
मुज़फ्फरपुर में 6 से 9 अक्टूबर 2025 तक आयोजित Muzaffarpur School Sports Competition का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ। विभिन्न आयु वर्गों में वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, फुटबॉल, साइकिलिंग और हैंडबॉल की स्पर्धाओं में बालक-बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक आयोजित Muzaffarpur School Sports Competition के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में शारीरिक शिक्षा उप निदेशक सह जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। स्वागत संबोधन शारीरिक शिक्षा शिक्षक रामकुमार राय शर्मा एवं मंच संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक करुणेश कुमार द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन दस खेल विधाओं का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 1350 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। आज के खेले गए स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार हैं—
वॉलीबॉल
- अंडर-14 बालिका वर्ग: सेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल ने प्रभात तारा स्कूल को 2–0 से हराया।
- अंडर-17 बालिका वर्ग: जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल ने प्रभात तारा स्कूल को 2–0 से पराजित किया।
- अंडर-19 बालिका वर्ग: भोला सिंह उच्च विद्यालय पुरुषोत्तमपुर ने जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल को 2–0 से हराया।
कबड्डी
- अंडर-14 बालिका वर्ग: मध्य विद्यालय हरपुर बांद्रा ने सीके उच्च विद्यालय कमतौल को 36–10 से हराया।
- अंडर-14 बालक वर्ग: ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल ने उच्च विद्यालय क्रिणोदय पब्लिक स्कूल को 45–40 से हराया।
B.R.A. Bihar University के दो एनएसएस स्वयंसेवक प्री रिपब्लिक डे कैंप 2025 के लिए चयनित https://t.co/RdTGvDLm3X#Muzaffarpur #NSS #republicday @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/DYO81yje6g
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 11, 2025
बैडमिंटन (बालिका)
- अंडर-14: डीएवी खबरा की शांभवी शर्मा प्रथम, आराध्या कौशिक द्वितीय, नीलाक्षी ठाकुर तृतीय।
- अंडर-17: रेजोनेंस स्कूल की कीर्ति कुमारी प्रथम, डीएवी बखरी की अवंतिका द्वितीय, यशस्विनी तृतीय।
फुटबॉल (बालिका)
- अंडर-14: मध्य विद्यालय शिवरहा मझौलिया ने मध्य विद्यालय दाउदपुर को 1–0 से हराया।
हैंडबॉल (बालिका)
- अंडर-14: जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल विजेता, शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल उपविजेता।
- अंडर-17: शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल विजेता, माउंट लिटरेरा ज़ी स्कूल उपविजेता।
- अंडर-19: शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल विजेता, संत जेवियर स्कूल उपविजेता।
हैंडबॉल (बालक)
- अंडर-14: सेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल विजेता, माउंट लिटरेरा ज़ी स्कूल उपविजेता।
- अंडर-17: सेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल विजेता, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल उपविजेता।
- अंडर-19: किड्स कैंप इंटरनेशनल स्कूल विजेता, संत जेवियर स्कूल उपविजेता।
साइकिलिंग (अंडर-17 बालक)
- प्रथम: इशांत कुमार (उच्च विद्यालय ऊंसर)
- द्वितीय: ऋतिक कुमार (उच्च विद्यालय नथुनी भगत)
- तृतीय: अंश राज (जगत सिंह उच्च विद्यालय मानिकपुर)
बैडमिंटन (बालक)
- अंडर-14: प्रांजल वीर प्रथम, अरनव मिश्रा द्वितीय (सेंट जोसेफ स्कूल), प्रभाव कुमार तृतीय (मॉनेस्टिक पब्लिक स्कूल)।
- अंडर-17: काव्य कश्यप प्रथम (सेंट मैरी स्कूल), आराध्य कुमार द्वितीय (मॉनेस्टिक स्कूल), रहमते आलम तृतीय (डीपीएस पब्लिक स्कूल)।
- अंडर-19: गगन गुंज प्रथम (आरपीएस पब्लिक स्कूल), आयुष राज द्वितीय (सेंट जोसेफ स्कूल), आदित्य तृतीय (संत जेवियर स्कूल)।
फुटबॉल (बालक)
- अंडर-14: अली नेवरा मीनापुर विजेता, मध्य विद्यालय शिवराम मझौलिया उपविजेता।
- अंडर-16: मुखर्जी सेमिनरी विजेता, बिरला ओपन माइंड उपविजेता।
- अंडर-19: मुखर्जी सेमिनरी विजेता, माउंट लिट्रा जी उपविजेता।
समापन अवसर पर शारीरिक शिक्षा शिक्षक मनोज कुमार सिंह, समरेश कुमार, मो. तबरेज खान, मिथिलेश कुमार, लाल बाबू सिंह, अजय कुमार ठाकुर, संजय कुमार, अवधेश कुमार सिंह, राजीव कुमार, अमरेश कुमार, मुकेश कुमार और अंकुश उपस्थित रहे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।