Muzaffarpur Smart City Project in Pictures मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी बेतरतीब निर्माण कार्य तस्वीरों मे

Advertisements

मुजफ्फरपुर में हो रहे चौतर्फी निर्माण कार्य को लेकर सड़क चलने वाले राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है.

Muzaffarpur 13 May : मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के नाम पर बेतरतीब तरीके से शहर में निर्माण कार्य चल रहे हैं. सभी चौराहों पर कोई भी हादसा किसी भी समय होने की प्रबल संभावना है.

दिन प्रतिदिन शहर की मुसीबत आम जनता के लिए बढ़ती जा रही है. किसी भी इलाके में आप जाएं चाहे वह बेरिया हो लक्ष्मी चौक,हरी सभा चौक,कन्हौली का इलाका हो, कलमबाग रोड हो, अघोरिया बाजार चौक हो उन सभी इलाकों में बेतरतीब तरीके से गड्ढों को खोदकर छोड़ दिया गया है. बड़े बड़े छर निकले हैं, पानी से भरा हैं.

कल एक बच्ची गिर गई थी गड्ढे में सूतापट्टी के समीप जिसे राहगीरों ने बचाया. कुछ दिन पहले ही एक व्यक्ति की जान चली गई है स्ट्रीट लाइट में करंट आने से.

मॉनसून तो आना बाकी है अभी बरसात की फुहारों में यह स्थिति है तो मानसून में मुजफ्फरपुर की स्थिति क्या होगी. न प्रशासन चौकन्ना है ना निर्माण एजेंसी. नाले इतने बड़े बड़े हैं कि उसमें कोई भी बड़ी गाड़ी समा जाएगी. पानी भरे गड्ढे में यदि कोई बाइक और राहगीर या कार के समेत गिर जाता है तो उसे बचाना मुश्किल हो जाएगा.

कलमबाग चौक के कल्वर्ट को 15 दिनों में बनाने के लिए तोडा गया था पर 30 दिन होने वाले हैं और अभी भी यही लग रहा कि 2 महीने और लगने चाहिए.डेडलाइन कब का खत्म हो गया है.

स्मार्ट सिटी तो बनने से रहा चौक चौराहों को सुंदर बनाने के लिए भी कई जगह नालों का निर्माण हो रहा है. एक ही नाले को बार-बार तोड़कर बनाया जा रहा है. बेतरतीब तरीके से और उसके लेवल की कोई प्लानिंग नहीं है. किस जगह पर कितनी गहराई होगी.

आने वाले दिनों में हो सकता है पानी निकालने के लिए जो नालों का निर्माण हो रहा है वह निकालेंगे नहीं बल्कि लाएंगे पानी शहर में. कहीं नालों के बनने के बाद उल्टी गंगा ना बह जाए शहर में. नाले बन रहे हैं पर उनके गुणवत्ता पर सवाल उठते हैं उनके गहराई पर सवाल उठ रहे हैं. आने वाला समय ही बताएगा कि शहर में जो निर्माण हो रहे थे वह किस दिशा में थे. फिलहाल नागरिक आम जनता परेशान है.

#Muzaffarpurnews

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top