मुजफ्फरपुर में हो रहे चौतर्फी निर्माण कार्य को लेकर सड़क चलने वाले राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है.
Muzaffarpur 13 May : मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के नाम पर बेतरतीब तरीके से शहर में निर्माण कार्य चल रहे हैं. सभी चौराहों पर कोई भी हादसा किसी भी समय होने की प्रबल संभावना है.




दिन प्रतिदिन शहर की मुसीबत आम जनता के लिए बढ़ती जा रही है. किसी भी इलाके में आप जाएं चाहे वह बेरिया हो लक्ष्मी चौक,हरी सभा चौक,कन्हौली का इलाका हो, कलमबाग रोड हो, अघोरिया बाजार चौक हो उन सभी इलाकों में बेतरतीब तरीके से गड्ढों को खोदकर छोड़ दिया गया है. बड़े बड़े छर निकले हैं, पानी से भरा हैं.


हम और अहम् से ऊपर उठने पर ही मुजफ्फरपुर का विकाश संभव है – GoltooNews https://t.co/ay4xZ4dbQK #Muzaffarpur #Biharnews pic.twitter.com/OmHUqEYXul
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 3, 2022

कल एक बच्ची गिर गई थी गड्ढे में सूतापट्टी के समीप जिसे राहगीरों ने बचाया. कुछ दिन पहले ही एक व्यक्ति की जान चली गई है स्ट्रीट लाइट में करंट आने से.




अद्भुत दृश्य मुज़फ़्फ़रपुर स्मार्ट सिटी जिसके जितने नामांकरण करेंगे कम पड़ेंगे जैसे धुलपुर, नरकपुर,चचरी सिटी चचरी बाँसको चीरकर बनाया जानेवाला जाल जैसा ढांचा, प्रदूषित शहर, #Muzaffarpur #PMOIndia #NitishKumar #NitishKumar #smartcityproject pic.twitter.com/hHJvTqEu22
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 1, 2022

मॉनसून तो आना बाकी है अभी बरसात की फुहारों में यह स्थिति है तो मानसून में मुजफ्फरपुर की स्थिति क्या होगी. न प्रशासन चौकन्ना है ना निर्माण एजेंसी. नाले इतने बड़े बड़े हैं कि उसमें कोई भी बड़ी गाड़ी समा जाएगी. पानी भरे गड्ढे में यदि कोई बाइक और राहगीर या कार के समेत गिर जाता है तो उसे बचाना मुश्किल हो जाएगा.

कलमबाग चौक के कल्वर्ट को 15 दिनों में बनाने के लिए तोडा गया था पर 30 दिन होने वाले हैं और अभी भी यही लग रहा कि 2 महीने और लगने चाहिए.डेडलाइन कब का खत्म हो गया है.

स्मार्ट सिटी तो बनने से रहा चौक चौराहों को सुंदर बनाने के लिए भी कई जगह नालों का निर्माण हो रहा है. एक ही नाले को बार-बार तोड़कर बनाया जा रहा है. बेतरतीब तरीके से और उसके लेवल की कोई प्लानिंग नहीं है. किस जगह पर कितनी गहराई होगी.


आने वाले दिनों में हो सकता है पानी निकालने के लिए जो नालों का निर्माण हो रहा है वह निकालेंगे नहीं बल्कि लाएंगे पानी शहर में. कहीं नालों के बनने के बाद उल्टी गंगा ना बह जाए शहर में. नाले बन रहे हैं पर उनके गुणवत्ता पर सवाल उठते हैं उनके गहराई पर सवाल उठ रहे हैं. आने वाला समय ही बताएगा कि शहर में जो निर्माण हो रहे थे वह किस दिशा में थे. फिलहाल नागरिक आम जनता परेशान है.




#Muzaffarpurnews