Muzaffarpur 14 June : Muzaffarpur Smart Meter Protest बीते दिनों शहर में स्मार्ट मीटर संस्थापन को लेकर धरना प्रदर्शन और विरोध जताया जा रहा है। आज इसी संदर्भ में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार द्वारा प्रेस वर्ता कर मीडिया के माध्यम से लोगों को वस्तु स्थिति से अवगत कराया।
सभी विद्युत उपभोगताओं को Smart Prepaid Meter लगवाना आवश्यक
इस अवसर पर पोस्टपेड और प्रिपेड मीटर को एक साथ सिरीज कर विधुत खपत को डेमो के माध्यम से दिखाया भी गया । जिला पदाधिकारी ने कहा कि समान्नतर रूप से दो व्यवस्था एक साथ नहीं चलायी जा सकती । सभी विद्युत उपभोगताओं को Smart Prepaid Meter लगवाना आवश्यक है।

Muzaffarpur Smart Meter Protest मुजफ्फरपुर में बिजली बिभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में मुजफ्फरपुर बंद रहा असरदार – GoltooNews https://t.co/TJlGKMtmp4 #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 12, 2023
मीटर बदलने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। यह निःशुल्क संस्थापन की प्रक्रिया है। आॅनलाईन, ब्लूटूथ, के साथ -साथ रिचार्ज कूपन के माध्यम से भी कराया जा सकता है। विद्युत कार्यालय में मे आई हेल्प यू व्यवस्था की गई है। साथ ही कंट्रोल रूम 8700257077 कंट्रोल रूम में कार्यालय अवधि 10 से 5 कार्यशील है जिस पर कोई उपभोक्ता अपनी शिकायत सूचना प्राप्त कर सकती है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि 73 हजार लक्षित उपभोक्ता में से 62 हजार उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है।
मीटर लगाने के दौरान कुशल एवं नम्र व्यवहार करें
उन्होंने कहा कि मीटर लगाने के दौरान कुशल एवं नम्र व्यवहार करें। साथ ही उन्हें एक पेज का संबंधित जानकारी पम्पलेट भी उपलब्ध कराये। उन्होंने यह भी कहा कि तेजी से कार्य कराया जा रहा है। 30 जून तक सभी शहरी क्षेत्रों में मीटर संस्थापन का कार्य कर लिया जायेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 15 जुलाई तक शत प्रतिशत कार्य हो जायेगा। प्रोत्साहन 2 प्रतिशत पूर्व भुगतान के लिए 1 प्रतिशत ऑनलाईन रिचार्ज के लिए दिया जाता है। अपनी सुविधा अनुसार घर बैठे ऑनलाइन रिचार्ज की सुविधा। उपभोक्ता मीटर डिस्प्ले और मोबाइल एल्पिकेशन पर दैनिक, साप्ताहिक और मासिक बिजली के उपयोग और अपना बैलेंस चेक कर सकते है।

NEET UG Result प्रभंजन और बोरा टॉपर, मुजफ्फरपुर के निज़ाम हाश्मी ने नीट में सफलता पाकर मुजफ्फरपुर का नाम रौशन किया, – GoltooNews https://t.co/qy138RS9Mu #NEETUG2023
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 14, 2023
बकाया भुगतान 300 दिनों की आसान किस्तों में कर सकते
उपभोक्ता अपना बकाया भुगतान 300 दिनों की आसान किस्तों में कर सकते है। उपभोक्ता अपने मोबाईल एप्लिकेशन पर अपनी रनिंग लोड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। उपभोक्ता अपने मोबाईल एप्लिकेशन पर अपने शेष दिनों की रिचार्ज राशि की जांच कर सकते हैं। सभी विद्युत उपभोगताओं को अपने परिसर में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद अपने स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर से बिहार सुगम स्मार्ट मीटर एप्लीकेश डाउनलोड करके अपने स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करवाना अनिवार्य है।
Muzaffarpur District Football League 25th Match आई जी फुटबॉल क्लब और न्यू स्टार फुट बॉल क्लब के बीच – GoltooNews https://t.co/jn5VoRl2bf #Muzaffarpur #football
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 14, 2023
12 जून को मुजफ्फरपुर बंद रहा
आपको बता दें मुजफ्फरपुर में स्मार्ट मीटर को लेकर 12 जून को बंद का आह्वान किया गया था जिसमे हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया और बंद असरदार रहा.१२ जून को शहर में विभिन्न संगठनों ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
#Muzaffarpur #Muzaffarpur_smart_meter #Muzaffarpurband