Muzaffarpur 11 October : मुजफ्फरपुर के छात्रों ने न्यायिक सेवा में परीक्षा में सफलता पाई. मुजफ्फरपुर के कई छात्रों ने 31 वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता पाई है.
भारद्वाज जुडिशल क्लासेज के मानस ने भी सफलता पाई है. मुजफ्फरपुर रसूलपुर जिलानी की ऐश्वर्या किरण ने भी ही सफलता पाई है. मुजफ्फरपुर के मुकेश कुमार, शुभम कुमार ने भी सफलता पाई है. ऐश्वर्या के पिता मुजफ्फरपुर रेलवे में कार्यरत हैं. ऐश्वर्या किरण विशाखापट्टनम से अपनी एलएलबी की डिग्री पूरी की हैं.मुजफ्फरपुर एसकेजे लॉ कॉलेज के छात्र तौसीफ अंसारी ने न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता पाई है.
Bihar State Sr. Chess Competition in Muzaffarpur From 13 October – GoltooNews https://t.co/oNC5V8Zo3K #chess #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 10, 2022
मुजफ्फरपुर के शुभम कुमार को इक्तीसवी बिहार न्यायीक सेवा 99 वां रैंक और मोतीपुर के मुकेश को 262 वां रैंक मिला. सभी ने सफलता की कुंजी मेहनत ही बताई. कड़ी मेहनत के बिना सफलता नहीं मिल सकती है. सभी सफल छात्रों के अभिभावक गण खुशी से फूले नहीं समा रहे अपने बच्चों की सफलता पर.
सिकंदरपुर, बालूघाट, मुजफ्फरपुर की रहनेवाली राखी कुमारी ने 44th रैंक (EBC) हासिल किया है उनके पिता श्री ध्रुब नारायण राउत और माता का नाम श्रीमती पनीलम देवी है. राखी ने LLB – RPM Law College Muzaffarpur से 2009 में पास की हैं. राखी की पढाई मुजफ्फरपुर में ही हुई है. जुडिशल क्लासेज की तयारी ओ३म इलाहाबाद ज्यूडिशियल क्लासेज के रत्नेश भारद्वाज सर द्वारा कराइ गई.
इनके दूसरे छात्र जिन्होंने सफलता पाई है उनका नाम है मानस सोनावाला जो एल.आई.सी लेन (देवी मंदिर), रमना, मुजफ्फरपुर के रहनेवाले हैं.इनके पिता श्री संजय कुमार सोनावला (स्वर्ण व्यवसाय) और माता श्रीमती प्रिया सोनावाला. इन्हे 239 रैंक(OBC) प्राप्त हुआ है. मानस ने B.A.LLB – KIIT स्कूल ऑफ लॉ भुवनेश्वर, ओडिशा से 2017 में पास की . मानस की बहन काजल सोनावाला का चयन 30 वी बिहार न्यायीक सेवा में हुआ था और वह भी रत्नेश भारद्वाज सर की छात्र रही हैं.
बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बाबू श्री कृष्ण सिंह की जयंती मुजफ्फरपुर में – GoltooNews https://t.co/TbFeyiAUgO #BiharNews pic.twitter.com/a2ymkppDQq
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 9, 2022
ओ३म इलाहाबाद ज्यूडिशियल क्लासेज / भारद्वाज जुडिशल ऑनलाइन क्लासेस के रत्नेश कुमार सर ने इन सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी.
#judicialexams #judiciaservice #judicialclasses #Muzaffarpur