
Muzaffarpur 10 January :
9 January को कड़ाके की ठण्ड, 10 किलोमीटर प्रति घंटे की की रफ़्तार में चल रही पछुवा हवा में खेले गये मैच मे पुलिस लाइन किकेट एकेडमी ने दिव्यांशी किकेट एकेडमी को 22 रनों से हराया । पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस लाइन किकेट एकेडमी की टीम ने 171 रन बनाए ।

गेंदबाजी में दिव्यांशी के आदित्य, प्रियांशु और शेरू ने दो दो विकेट,नवाब और विश्वजीत ने एक एक विकेट लेने में सफलता पाई।

जबाब बल्लेबाजी करते हुए दिव्यांशी किकेट एकेडमी ने 149 रन ही बना पाई ।पुलिस लाइन किकेट एकेडमी के अभिषेक को मैन ऑफ दि मैच दिया गया ।अभिषेक ने 37 रन बनाए एवम दो विकेट लिए ।


#muzaffarpur #cricket

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।