Muzaffarpur 23 April : स्वामी विवेकानंद National Football Championship अंडर-20: मुजफ्फरपुर के अहमर इस्लाम का बिहार टीम में चयन हुआ है।
स्वामी विवेकानंद National Football Championship अंडर-20
मुजफ्फरपुर, 23 अप्रैल 2025 — जिले के यंग बॉयज फुटबॉल क्लब के होनहार गोलकीपर अहमर इस्लाम का चयन स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय अंडर-20 फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार की टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आयोजित होने वाली है।
National Football Championship बिहार टीम के गठन के लिए समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी में 09 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें बिहार राज्य के विभिन्न जिलों से 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। 22 अप्रैल को आयोजित अंतिम चयन प्रक्रिया में इन 30 खिलाड़ियों में से 18 खिलाड़ियों को बिहार टीम में शामिल किया गया। इन्हीं में मुजफ्फरपुर के अहमर इस्लाम भी शामिल हैं।

अहमर इस्लाम की इस उपलब्धि के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण रहा है। उन्होंने यंग बॉयज फुटबॉल क्लब से शानदार प्रदर्शन करते हुए मुजफ्फरपुर जिला एकादश का प्रतिनिधित्व किया और अब बिहार की टीम में स्थान बनाया है।
बिहार की टीम आज, 23 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजे, टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पटना से नारायणपुर (छत्तीसगढ़) के लिए रवाना हो गई।

इस अवसर पर मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल संघ के सचिव एवं बिहार फुटबॉल संघ के अध्यक्ष, श्री प्रसेनजीत मेहता उर्फ मानू बाबू ने बिहार टीम के सभी खिलाड़ियों और पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल प्रदर्शन की कामना की।
National Targetball Championship गौरव अभिषेक राष्ट्रीय रेफरी https://t.co/bcT8vknMJc #Muzaffarpur pic.twitter.com/bSOdAJ2PaQ
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 14, 2025
अहमर इस्लाम की सफलता पर मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अश्विनी खत्री, मुख्य संरक्षक पंकज कुमार (निदेशक, जी. डी. मदर स्कूल), डॉ. फिरोजुद्दीन फैज, शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष मुहम्मद सलाउद्दीन, अनिल कुमार सिंह, चंद्रशेखर कुमार उर्फ चंदू जी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, कार्यालय सचिव चंदन कुमार, रेफरी संघ के दीपक कुमार, अलीमुद्दीन, इरशाद मल्लिक, चक्कर स्पोर्टिंग क्लब के अजय कुमार और यंग बॉयज क्लब के सचिव गोलू कुमार ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह चयन मुजफ्फरपुर जिले के खेल प्रेमियों के लिए गर्व का विषय है और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी।