Muzaffarpur 28 December : National Karate Championship 2025 राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2025 में भाग लेने हेतु बिहार की 13 सदस्यीय टीम दिल्ली रवाना हुई। प्रतियोगिता 29–30 दिसंबर को तालकटोरा स्टेडियम में होगी।
National Karate Championship 2025
राष्ट्रीय कराटे फेडरेशन एवं फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PEFI) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2025 में भाग लेने के लिए बिहार की 13 सदस्यीय कराटे टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। यह राष्ट्रीय चैंपियनशिप 29 एवं 30 दिसंबर 2025 को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।

पेफी बिहार चैप्टर के सचिव कुमार आदित्य ने बताया कि बिहार टीम में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं। अंडर 19 आयु वर्ग में विक्रम कुमार एवं मनतशा आलम, अंडर 17 आयु वर्ग में संध्या चतुर्वेदी, रुखसाना खातून, सुमैया आलम एवं फलक नाज़, अंडर 14 आयु वर्ग में अर्पिता फूलदेव, अनन्या गुप्ता एवं आशीर्वाद तथा अंडर 10 आयु वर्ग में आद्या सिंह एवं अर्चित सिन्हा टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Muzaffarpur District Volleyball Championship 2025 सम्पन्न, सिक्स ब्रदर्स वॉलीबॉल क्लब बना विजेता #Muzaffarpur #volleyball https://t.co/o8qRlvANdI pic.twitter.com/srm4hqJ16l
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 27, 2025
टीम के साथ किलकारी के कराटे प्रशिक्षक मो. जुनैद आलम कोच के रूप में तथा रश्मि आनंद टीम मैनेजर के रूप में दिल्ली रवाना हुई हैं। इस अवसर पर पेफी बिहार चैप्टर के सचिव कुमार आदित्य सहित किलकारी की प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक पूनम कुमारी, प्रियंका चौधरी, पूर्णिमा बाला, विकाश कुमार, कुंदन राज, हंस कुमार, गुंजन रानी, बालमुकुंद एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। सभी ने विश्वास जताया कि बिहार टीम राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेगी।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।