Muzaffarpur 29 August : National Sports Day लंगट सिंह कॉलेज में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती समारोह उल्लासपूर्वक मनायी गयी.

National Sports Day लंगट सिंह कॉलेज में
मौके पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा भारत में हॉकी के स्वर्णिम युग के साक्षी मेजर ध्यानचंद का नाम भी ऐसे ही लोगों में शुमार है .जिन्होंने अपने क्षेत्र में इतनी महारत हासिल की कि उनका नाम इतिहास के पन्नों में सदा के लिए दर्ज हो गया . उन्होंने अपने खेल से भारत को ओलंपिक खेलों की हॉकी स्पर्धा में स्वर्णिम सफलता दिलाने के साथ ही परंपरागत एशियाई हॉकी का दबदबा कायम किया.

प्रो राय ने कहा कि मेजर ध्यानचंद जितने बड़े खिलाड़ी थे उतने ही बड़े देशभक्त भी थे जिन्होंने हिटलर के जर्मनी के तरफ से खेलने और कर्नल पद के आफर को ठुकरा दिया था. देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार भी मेजर ध्यानचंद के नाम पर ही है. राष्ट्रीय खेल दिवस का महत्व इस बात में है कि यह हमें खेलों के महत्व के बारे में बताता है, साथ ही खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी अवसर देता है. खेल हमें स्वस्थ और फिट रहने में मदद करते हैं. वे हमें टीम वर्क, अनुशासन, मानसिक और भावनात्मक मजबूती भी सिखाते हैं.

मौके पर विभिन्न खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, तथा कॉलेज से संबंधित खेल प्रशिक्षको को सम्मानित भी किया गया. खेल दिवस समारोह में प्रो जफर सुलतान, डॉ राजेश्वर कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, डॉ इम्तियाज, श्री राजदेव सिंह, प्रशिक्षक अंशु वर्मा, सचिन, विशाल, गुड्डू, मोहित, सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे.
#nationalsportsday #muzaffarpur #news