Para Sports को नई उड़ान: जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2025–26 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

Para Sports को नई उड़ान: जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2025–26 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न Para Sports को नई उड़ान: जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2025–26 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
Advertisements

Patna 30 December : पटना में जिला एवं राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडलीय) Para Sports प्रतियोगिता 2025–26 के आयोजन को लेकर समाहरणालय में जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, प्रतियोगिताओं की तिथि और स्थल तय।

Para Sports को नई उड़ान

पटना में जिला एवं राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडलीय) Para Sports प्रतियोगिता 2025–26 के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 30 दिसंबर 2025 को समाहरणालय, पटना में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. (भा.प्र.से.) ने की।

बैठक में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं खेल विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ बिहार Para Sports एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसमें वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना; उप विकास आयुक्त, पटना; असैनिक शल्य चिकित्सक–सह–मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पटना; अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर; जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना; जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पटना; प्रमंडलीय उपनिदेशक, शारीरिक शिक्षा, पटना प्रमंडल; जिला खेल पदाधिकारी, पटना सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।

Para Sports को नई उड़ान: जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2025–26 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
Para Sports को नई उड़ान: जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2025–26 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

इसके अतिरिक्त बैठक में डॉ. शिवाजी कुमार, अध्यक्ष, बिहार Para Sports एसोसिएशन; श्री संतोष कुमार सिन्हा, कार्यक्रम समन्वयक; श्री अरविंद किशोर एवं श्रीमती चन्दा सिंह, प्रशिक्षक, पटना; श्रीमती सोनी कुमारी (महिला खिलाड़ी); श्री राहुल दयाल (पुरुष खिलाड़ी); श्री अभिषेक कुमार, शारीरिक शिक्षक, राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, पैणाल, पटना; तथा श्री धीरेंद्र कुमार, शारीरिक शिक्षक, राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, घिरोर, पटना उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पटना जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 29 जनवरी 2026 को पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में किया जाएगा। वहीं राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडलीय) दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन 13 एवं 14 फरवरी 2026 को पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में संपन्न होगा।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर खेल स्थल, आवासन, भोजन, चिकित्सा व्यवस्था, परिवहन, तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, प्रचार-प्रसार, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी, सुरक्षा व्यवस्था, बजट एवं व्यय जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान संबंधित विभागों को उनके-उनके दायित्व भी सौंपे गए।

इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना, उन्हें खेल के क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करना तथा खेल के माध्यम से सामाजिक समावेशन को सुदृढ़ करना है। बैठक में शामिल सभी विभागों एवं संगठनों ने इस लक्ष्य को सफल बनाने के लिए समन्वय और सहयोग के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *