Headlines

Patna Airport News : आग लगे स्पाइस जेट विमान को देखिये. हवाई जहाज पर चढ़ना उड़ना सब भूल जाइएगा.

Advertisements

Patna 19 June : इस आग लगे स्पाइस जेट विमान को देखिये. हवाई जहाज पर चढ़ना उड़ना सब भूल जाइएगा. नाम भी नहीं लीजिएगा उड़ने का. इस आग लगे स्पाइस जेट को इमरजेंसी लैंडिंग करते दखिये और मनाइये फिर इस तरह की घटना न हो.


सोशल मीडिया ट्विटर (@kumarprakash4u) ली गई इस वीडियो को देखिये. स्पस्ट दिखेगा एक इंजिन में लगा आग.


सोशल मीडिया ट्विटर (@kumarprakash4u) ली गई इस वीडियो को देखिये. स्पस्ट दिखेगा एक इंजिन में लगा आग.


किसी यात्री पहले देखा आग फिर एयर होस्टेस को बताया, एयर होस्टेस ने पायलट को कोड वर्ड में चिल्ला बोली “पैन पैन” हालाँकि पायलट को बर्ड हिटिंग की जानकारी हो गई थी पर उसने इस पर ध्यान नहीं दिया था. पैन पैन के बाद और एयर कंट्रोलर से मैसेज आने के बाद सूझ बुझ दिखते पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग सावधानीपूर्वक किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *