Muzaffarpur 25 January : मुजफ्फरपुर शहर के अघोरिया चौक पर सुबह पहर एक ओवरलोडेड बालू लदा ट्रक, नाले के स्लैब में धंसकर पलट गई और आरसी जनरल स्टोर वाले मकान पर टिक कर खड़ी हो गई. इस दुर्घटना में कई लोग बाल-बाल बच गए. दुर्घटना के बाद मदद करनेवाला मजदूर भी घायल हो गया पैर में चोट लगने से और एक बच्ची बाल बाल बची है साथ ही कई राहगीर आते जाते बाल-बाल बचे इस दुर्घटना में.

Crime News : मुजफ्फरपुर में शिक्षक को कोचिंग से निकाल कर मारी गोली – GoltooNews https://t.co/iDvbA3BdxI #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 24, 2023
तस्वीरों में आप देख सकते हैं नाले के स्लैब पर बाएं ज्यादा काट लेने के कारण ट्रक पलट गई और पलट कर मकान के सहारे खड़ी हो गई. पलटने के कारण मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है और उसका एक पिलर तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. चाय समोसे की दुकान और उसके पास आरसी जनरल वाले मकान में बालू लदा ट्रक पलट गया.

दुर्घटना का कारण ?
अब इस दुर्घटना का कारण कई कारण कारण हो सकते हैं. बालू लदा ट्रक बिल्कुल बायीं तरफ से काटकर जा रहा था और बायीं तरफ नाले के स्लैब हैं जिस पर ट्रक नहीं चढ़ाना चाहिए. ओवरलोड होने के कारण ट्रकका चक्का उसमें धंस गए और पलट गई ट्रक. दूसरी तरफ नगर निगम भी दोषी है यहां पर इस तरह के निर्माण नहीं होना चाहिए.

अघोरिया चौक पर सड़क की चौड़ाई काम है हुए यहाँ पर नाला 4 फ़ीट के आसपास सड़क के अंदर है. अघोरिया चौक पर एक-एक इंच पर लोग खड़े रहते हैं दिन में और वहां पर नाले का सलैब 4 फ़ीट तक बाहर है. इस कारण लोगों को यह मालूम नहीं होता है कि कहा नाला है कहां तक सड़क, दोनों को अलग करना मुश्किल हो जाता है.
लखनऊ की पांच मंजिला इमारत भूकंप के बाद गिरी, 3 की मौतhttps://t.co/YZVTuQr9VG#lucknowbuildingcollapse #Lucknow
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 24, 2023
क्यों होती है दुर्घटना ?
दुर्घटना जिस पॉइंट पर हुई वहां हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है. राहगीर भी नाले में गिरते रहते हैं, और साइकिल बाइक सवार तो गिरते ही हैं. ट्रैफिक वालों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इस कॉर्नर पर चौड़ाई नहीं होने के कारण सड़क पर नाला होने के कारण यह स्थान दुर्घटना संभावित (एक्सीडेंट प्रोन) इलाका है. अघोरिया चौक दुर्गा मंदिर के बिल्कुल सामने दुर्घटना हुई है. अगर दुर्घटना 10:00 बजे के आसपास होती है तो कई लोग हताहत होते.

मुजफ्फरपुर में रामदयालु से अंदर की तरफ बालू माफियाओं और बालू लाडे ट्रक और ट्रैक्टरों का दौड़ होता है, सुबह पहर में. आप अपनी सवारियों को उनसे बचकर नहीं चलेंगे तो दुर्घटना होने की आशंका बानी रहती है. नो एंट्री के पहले बालू को शहर के अंदर प्रवेश कराने की होड़ लगी होती है.बिना नंबर वाले ट्रैक्टर दौड़ लगाते रहते हैं शहर में और यह सब मिलीभगत के बिना संभव नहीं हो सकता है. इस तरह की दुर्घटनाएं रोकनी चाहिए प्रशासन को. मुजफ्फरपुर नगर निगम को भी इस पर ध्यान देने की जरूरत है.

कलमबाग चौक पर भी इस तरह का दुर्घटना संभावित क्षेत्र है जहाँ इस तरह की दुर्घटना होने की आशंका बानी रहती है, भला हो सब्जी वालों का जो सड़क पर चढ़कर दुकान करते हैं अन्यथा ट्रक ट्रेक्टर नाले में कभी जा सकते हैं.

#accident #Muzaffarpur