December 2, 2024
jhijhia dance

jhijhia dance

R.D.S. College का 75 वां स्थापना दिवस
Advertisements

Muzaffarpur 19 July : R.D.S. College रामदयालु सिंह महाविद्यालय के 75 वें स्थापना दिवस, हीरक जयंती समारोह के अवसर पर कुलपति ने कहा कि रामदयालु सिंह महाविद्यालय के 75 वें स्थापना दिवस समारोह अपने आप में गौरव का पल है। जिन महान व्यक्तित्वों ने इस कॉलेज की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया है उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। रामदयालु बाबू का व्यक्तित्व काफी विराट था। उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद से ही कॉलेज का उत्तरोतर विकास हो रहा है।

R.D.S. College
R.D.S. College प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा

प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा की देखरेख में कॉलेज का शैक्षणिक और सांस्कृतिक विकास काफी अच्छे से हो रहा है। महाविद्यालय के शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें तो विश्वविद्यालय का चतुर्दिक विकास निश्चित है।
प्रति कुलपति प्रोफ़ेसर रविंद्र कुमार ने कहा कि राम दयालु सिंह कॉलेज अपने 75 वर्ष की यात्रा में शैक्षिक और सांस्कृतिक दृष्टि से कीर्तिमान स्थापित किया है। रामदयालु बाबू के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर हमें आगे बढ़ने की जरूरत है।

R.D.S. College
R.D.S. College का 75 वां स्थापना दिवस
R.D.S. College
कुलपति शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी. BRABU

R.D.S. College के 75 वें स्थापना दिवस-विशिष्ट वक्ता


विशिष्ट वक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश शर्मा ने कहा कि 75 वें स्थापना दिवस पर हमें संकल्पित होकर कॉलेज के चतुर्दिक विकास में अपना योगदान देने की जरूरत है। प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा पूरे मनोयोग से कॉलेज के चतुर्दिक विकास में लगी हुई हैं।

R.D.S. College
R.D.S. College
R.D.S. College
R.D.S. College
VA BRABU Guard of Honor

साहित्यकार डॉ संजय पंकज,नगर विधायक श्री विजेंद्र चौधरी एवं रुनीसैदपुर विधायक श्री पंकज मिश्रा ने भी कॉलेज के विकास पर चर्चा की और प्राचार्य के कार्य क्षमता की प्रशंसा की।
स्वागत भाषण करते हुए प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने कहा कि कॉलेज का 75 वां स्थापना दिवस समारोह हीरक जयंती के रूप में मनाना अपने आप में महान है। इस अवसर पर कुलपति महोदय के साथ-साथ अन्य विशिष्ट अतिथियों के आने से कॉलेज का गौरव बढ़ा है। पूरा कॉलेज परिवार आगत अतिथियों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता है। सबों के प्रयास से यह हीरक जयंती समारोह एक नया मील स्तंभ स्थापित करने में सक्षम हो सका है।

R.D.S. College
VARTIKA MAGAZINE Released

“लम्हों की खुली किताब है पत्रिका
खयालों और सांसों की हिसाब है पत्रिका
कुछ जरूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी
इन्हीं सवालों का जवाब है पत्रिका”
प्रधान संपादक
डॉ रजनीश कुमार गुप्ता

R.D.S. College

*पत्रिका का विमोचन:-इस अवसर पर कॉलेज के पत्रिका “वर्तिका” का हीरक जयंती विशेषांक का विमोचन किया गया है।


*पत्रिका का विमोचन:-इस अवसर पर कॉलेज के पत्रिका “वर्तिका” का हीरक जयंती विशेषांक का विमोचन किया गया है। पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ रजनीश कुमार गुप्ता ने कहा कि हीरक जयंती के अवसर पर वर्तिका पत्रिका का प्रकाशन अमूल्य है क्योंकि यह इतिहास कि वह सुदृढ़ धारा है जो स्वर्णिम भविष्य का नव विज्ञान सिद्ध हो सकती है।

R.D.S. College झिझिया नृत्य की प्रस्तुति
R.D.S. College झिझिया नृत्य की प्रस्तुति

कार्यक्रम की प्रस्तुति


*कार्यक्रम की प्रस्तुति:-इस अवसर पर भरतनाट्यम, सावन गीत, क्लासिकल तबला सोलो, एवं झिझिया नृत्य की प्रस्तुति की गई।

R.D.S. College
साहित्यकार डॉ संजय पंकज
R.D.S. College
Ragistrar and Proctor BRABU , कुलसचिव डॉ संजय कुमार, प्रॉक्टर डॉ अजीत कुमार

महत्वपूर्ण उपस्थिति


महत्वपूर्ण उपस्थिति:-रिटायर्ड शिक्षकों में डॉ. बी.के. आजाद, डॉ. एनपी राय, पूर्व प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, डॉ. भारती सिन्हा, डॉ के.के. झा, प्रो. विकास नारायण उपाध्याय, प्रो. अरुण कुमार सिंह, डॉ. सुनीति मिश्रा, डॉ. शशि कुमारी सिंह, डॉ. निरजा अस्थाना, पूर्व प्राचार्य डॉक्टर ओपी सिंह की उपस्थिति रही।

R.D.S. College
महत्वपूर्ण उपस्थिति R.D.S. College के 75 वें स्थापना दिवस डॉ. एनपी राय, डॉ. भारती सिन्हा,
R.D.S. College
R.D.S. College

सिंडिकेट सदस्य

R.D.S. College
महत्वपूर्ण उपस्थिति R.D.S. College के 75 वें स्थापना दिवस -डॉ धनंजय कुमार सिंह, डॉ हरेंद्र कुमार, डॉ. रेवती रमन, पूर्व सीनेटर डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह
R.D.S. College


*सिंडिकेट सदस्यों में डॉ धनंजय कुमार सिंह, डॉ हरेंद्र कुमार, डॉ. रेवती रमन, पूर्व सीनेटर डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।

R.D.S. College


*पदाधिकारियों प्रॉक्टर डॉ अजीत कुमार, कुलसचिव डॉ संजय कुमार, विकास पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे उपस्थित रहे।

संचालन/धन्यवाद

कार्यक्रम का संचालन डॉ रजनीश कुमार गुप्ता, डॉ तूलिका सिंह, एवं डॉ पयोली ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ रामकुमार ने किया।

#rdscollege #Muzaffarpur #news

Leave a Reply

Your email address will not be published.