Muzaffarpur 12 August : R.D.S. College Muzaffarpur रामदयालु सिंह महाविद्यालय में छात्रों की उपस्थिति एवं शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर प्राचार्य के नेतृत्व में सभी विभागाध्यक्षों की बैठक हुई।
R.D.S. College Muzaffarpur-प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा
बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने कहा कि छात्रों की 75% उपस्थिति एवं गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर सरकार एवं राजभवन सजग हो गई है। सरकार एवं राजभवन की दिशा निर्देश का हम सबों को पालन करना चाहिए एवं सहयोग करना चाहिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि….
*छात्रों की 75% उपस्थिति बढ़ाने की दिशा में सामूहिक रूप से पहल करने की जरूरत है। कॉलेज प्रशासन इसका सख्ती से पालन करेगा।
*कॉलेज प्रशासन सभी अध्यक्ष एवं शिक्षकों की मदद से हर महीने के अंत में 75% उपस्थित की गणना करेगी जिसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेजी जाएगी। कक्षाओं में लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया जाएगा।
Youth Icon of Tirhut 2023 Dr payoli https://t.co/KGEziS1UOt #youthicon
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 12, 2023
R.D.S. College Muzaffarpur प्रशासन
- कॉलेज प्रशासन की तरफ से छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए सभी छात्रों एवं अभिभावकों को फोन से संपर्क साधा जा रहा है। इस दिशा में विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक भी प्रयास करेंगे।
*सभी शिक्षक प्रमाण स्वरूप अपने द्वारा लिए गए वर्ग की फोटोग्राफी भी करेंगे। इसके साथ ही वर्ग में पढ़ाए गए टॉपिक भी रजिस्टर में दर्ज करेंगे।
*प्रतिदिन चलने वाली प्रैक्टिकल की कक्षाओं का रिपोर्ट सभी अध्यक्ष प्राचार्य को प्रस्तुत करेंगे जिसे विश्वविद्यालय भेजा जाएगा।
*उन्होंने बताया कि राजभवन के पत्र के आलोक में विश्वविद्यालय स्तर से गठित जांच टीम कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति एवं वर्ग संचालन का जायजा लेगी। इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट राज्य सरकार एवं राज भवन को भेजा जाएगा।

प्राचार्य ने बताया कि इन दिनों कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति अच्छी हुई है और पढ़ाई का माहौल भी काफी अच्छा हुआ है। शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक लगा दिया गया है। शिक्षक प्रतिदिन दस बजे से चार बजे तक अध्यापन का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सहयोग से छात्रों की 75% उपस्थिति सुनिश्चित हो सकेगी एवं गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल के लिए आरडीएस कॉलेज एक मानक के रूप में जाना जाएगा।- #rdscollege #Muzaffarpur #News

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।