Bhabhua 11 April : Randhir Verma Cricket Trophy बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे हैं रणधीर वर्मा अन्तर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज भोजपुर और रोहतास के बीच में जगजीवन स्टेडियम में मैच हुआ. भोजपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
भोजपुर बल्लेबाजी
भोजपुर ने निर्धारित 50 ओवरों में 234 रन बनाए 8 विकेट के नुकसान पर जिसमें अतिरिक्त रनों की संख्या 19 थी. भोजपुर की तरफ से चंदन ने शानदार 65 रन बनाए. पीयूष 54 आदर्श 35 का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
रोहतास गेंदबाजी
गेंदबाजी में रोहतास की तरफ से सिद्धार्थ और हर्ष ने दो-दो विकेट लिए. अर्पित, अंकित और प्रथम को एक-एक विकेट लेने में सफलता हासिल हुई.

रोहतास बल्लेबाजी
रोहतास की टीम ने 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी और 48.5 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए. रोहतास की बल्लेबाजी में राजीव शर्मा ने 66 रनों की शानदार पारी खेली. आर्यन रघुवर ने 45 रनों का योगदान दिया. सिद्धार्थ गौतम ने 27 रन बनाएं. इनके अलावा अंकित और फिराक में 13-13 रनों का योगदान दिया अपनी टीम के लिए और टीम को जीत दिलाई. रोहतास की टीम में 48.5 ओवर में जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और 5 विकेट से बक्सर को पराजित कर दिया.
Randhir Verma Cricket Trophy भोजपुर ने बक्सर को 8 विकेट से पराजित कर दिया. – GoltooNews https://t.co/sczlpa6rL8 #cricket
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 10, 2023
भोजपुर गेंदबाजी
भोजपुर की तरफ से आश्विन ने 2 विकेट प्राप्त किए शिवम और रोहित को एक-एक विकेट मिला.
अंपायर
आज के अंपायर बीसीए पैनल के आशुतोष कुमार पटना से सचिन कुमार मुजफ्फरपुर से थे. स्कोरर की भूमिका में सौरभ और निखिल मौजूद रहे.
#cricket #Biharcricket #news