Muzaffarpur 11 March : आज दिनांक 11 मार्च 2024 (सोमवार) को RAS World Martial Arts के 128वीं ब्रांच का भव्य उदघाटन झपहाँ ओवरब्रिज के निकट किया गया।
RAS World Martial Arts
इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय पूर्व मंत्री श्री सुरेश शर्मा व रास वर्ल्ड के सीईओ सिहान ई० राहुल श्रीवास्तव द्वारा रिबन काटकर किया गया।क्लब के उद्घाटन से आस पास के लोगों में फिटनेस को लेकर जागरुकता बढ़ेगी साथ ही यहां के खिलाड़ियों को यहा से मालीघाट नहीं जाना पडेगा, अब यही पर ट्रेनिंग की अच्छी सुविधा उपलब्ध रहेगी ।


BRABU डॉ रजनीश कुमार गुप्ता ‘Lifetime Membership Award’ से https://t.co/mLFNnHs7lj #Biharuniversity #Muzaffarpur pic.twitter.com/xkeIzsYqmN
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 9, 2024
मौके पर उपस्थित रहें इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन की सचिव सेंडाई शिल्पी सोनम, एडमिनिस्ट्रेटर सुबेदार चंद्र प्रकाश, झपहाँ ब्रांच की एसोसिएट डायरेक्टर प्रियंका सिंह, रेफरी कमीशन के चेयरपर्सन सेंडाई सुरज पंडित व ब्रांच के कोच सेंशाई नितेश कुमार, ऐशियन मेडालिस्ट उपासना आनंद समेत कई सारे अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी व पदाधिकारी मौजूद रहे।