Muzaffarpur 26 October : आज दिनांक 26 10 24 को Ravi Mehta Memorial Football लीग प्रतियोगिता के तहत एक मैच खेला गया जिसमें गुरु फुटबॉल क्लब में मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकैडमी को शून्य के मुकाबले दो गोलों से पराजित कर दिया।
Ravi Mehta Memorial Football
आज दिनांक 26 10 24 को लीग़ टूर्नामेंट का 27 वा मैच गुरु फुटबॉल क्लब और मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकैडमी के बीच खेला गया ।आज के मैच का शुभारंभ पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी त्रिलोकी प्रसाद , बिजेंदर चौधरी उर्फ बैजू जी , शिवजी प्रसाद के द्वारा मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार उर्फ चंदू जी निलेश कुमार सिंह,नजीर हुसैन एवं अन्य खेल प्रेमियों की उपस्थिति में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
25th Muzaffarpur Open Athletics चैंपियनशिप का समापन https://t.co/tcsUV3EHvQ #Muzaffarpur #athletics #goltoo pic.twitter.com/l3lrkajtKA
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 26, 2024
दोनों टीमों ने काफी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया लेकिन मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकैडमी के जर्सी नंबर 4 राहुल कुमार के द्वारा अपनी टीम के विरुद्ध आत्मघाती गोल कर दिया गया जिससे गुरु फुटबॉल क्लब एक गोल से आगे हो गई । खेल के दूसरे हाफ़ में गुरु फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 13 ऐश्वर्या मान के द्वारा खेल के 54 मिनट में अपनी टीम के लिए गोलकर अपनी टीम को दो शून्य से आगे कर दिए। खेल के समाप्ति पर गुरु फुटबॉल क्लब ने मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकैडमी को शून्य के मुकाबले दो गोलों से पराजित कर दिया।
State Basketball Championship के फाइनल में मुजफ्फरपुर टीम https://t.co/aUA7Dw2tcz #muzaffarpur #basketball #rohtas pic.twitter.com/VNyquXT2R2
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 26, 2024
आज के मैच के निर्णायक दीपक कुमार सहायक निर्णायक अमोद कुमार एवं मणिराज थे।
लीग टूर्नामेंट के मुख्य संयोजक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि दिनांक 27 10 24 को दो मैच खेले जाएंगे।
पहला मैच युग सृजन फुटबॉल क्लब बनाम जागृति फुटबॉल क्लब के बीच खेला जाएगा।
दूसरा मैच मुजफ्फरपुर स्पोर्टिंग क्लब बनाम रैंबो फुटबॉल क्लब के बीच खेला जाएगा।