राष्ट्रीय सिलंबम ज़ज एवं प्रशिक्षक सेमिनार में भाग लेंगे रवीन्द्र, आशीष एवं आदित्य
प्रशिक्षण एवं सेमिनार का आयोजन दिनांक- 27 एवं 28 अगस्त 2022 को नोएडा स्टेडियम, उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है.
ऑल इंडिया ट्रेडिशनल सिलंबम वेलेफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय ट्रेडिशनल सिलंबम प्रशिक्षक एवं जज सेमिनार और राष्ट्रीय ओरियंटेशन ट्रेनिंग कोर्स का आयोजन किया गया है I प्रशिक्षण एवं सेमिनार का आयोजन दिनांक- 27 एवं 28 अगस्त 2022 को नोएडा स्टेडियम, उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है I इस सेमिनार में बिहार से ट्रेडिशनल सिलंबम एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रवीन्द्र कुमार सिंह -दरभंगा, आशीष कुमार– दरभंगा एवं कुमार आदित्य– मुजफ्फरपुर बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे I

श्री रवीन्द्र ने बताया कि सिलंबम एक पारंपरिक खेल है, जिसमें लाठी के कुशल रख-रखाव, लाठी युद्ध कला, लाठी कौशल एवं विभिन्न लाठी प्रतिस्पर्धा के माध्यम से राष्ट्र के युवाओं को खेल से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है I माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद मोदी जी के दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि आज भारत में विभिन्न पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है I उनका मानना है कि पारंपरिक खेलों को लोकप्रिय बनाने और युवा पीढ़ी को इससे जुड़ने से ही देश खेलों में महाशक्ति बन सकता है I
Muzaffarpur Swimming : First Rukmini Devi (Memorial) Swimming Competition To Promote Swimming Competition In Muzaffarpur – GoltooNews https://t.co/UGtliLzPbI #Swimming #muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 27, 2022

Silambam is an Indian martial art originating in South India in the Indian subcontinent. This style is mentioned in Tamil Sangam literature
युवाओं को पारंपरिक खेलों के माध्यम से ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जोड़ना एवं खेल कूद के माध्यम से देश को सशक्त बनाना ही ऑल इंडिया ट्रेडिशनल सिलंबम वेल्फेयर एसोसिएशन का लक्ष्य है I इस सेमिनार-सह- प्रशिक्षण में देश के लगभग 25 राज्यों के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे .
#silambam #Bihar #sports #nationalsilambam