December 2, 2024
rajeiv-1
Advertisements

Muzaffarpur 16 August : RDS College राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एंटी रैगिंग सेल के संयुक्त तत्वावधान में “एंटी रैगिंग वार्ता कैंपेन” का आयोजन किया गया।

RDS College “एंटी रैगिंग वार्ता कैंपेन”

*शिक्षकों ने रैगिंग को भारतीय संस्कृति के विरुद्ध बताया। डॉ नीलिमा झा ने कहा कि रैगिंग भारत में पिछले कुछ समय से सबसे ज्यादा परेशान करने वाली समस्या है। इसके कारण कई लोगों की जिंदगी बर्बाद हो रही है। एंटी रैगिंग सेल और छात्र मिलकर इसे रोकने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। शिक्षकों ने बताया कि रैगिंग रोकने के लिए एंटी रैगिंग सेल बनाया गया है। यहां छात्र अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। कानून रैगिंग की इजाजत नहीं देता है।

RDS College
RDS College “एंटी रैगिंग वार्ता कैंपेन” का आयोजन

*आज रैगिंग रोकने के लिए यूजीसी के दिशा निर्देश पर शैक्षिक संस्थानों में एंटी रैगिंग सेल बनाया गया है। इसके साथ ही रैगिंग रोकने के लिए कानूनी प्रावधान भी लागू किये जा रहे हैं।
*एंटी रैगिंग सेल के सदस्यों ने बताया कि कॉलेज में रैगिंग की कोई शिकायत अभी तक नहीं मिली है। आगे रैगिंग की घटना न हो इसके लिए छात्रों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

RDS College "एंटी रैगिंग वार्ता कैंपेन" का आयोजन
RDS College “एंटी रैगिंग वार्ता कैंपेन” का आयोजन

मौके पर डॉ नीलिमा झा, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ राजीव कुमार, डॉ रजनीकांत पांडे, डॉ पयोली, डॉ हसन रजा, डॉ अजमत अली, डॉ मनोज कुमार सिंह सहित शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ पयोली और धन्यवाद ज्ञापन डॉ ललित किशोर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.