Muzaffarpur 29 October : 28 से 29 अक्टूबर तक RDS College ने बिहार विश्वविद्यालय अंतर-कॉलेज वॉलीबॉल और शतरंज चैंपियनशिप की मेजबानी की, जिसका आज रोमांचक मैचों के साथ समापन हुआ।
RDS College Inter College Chess & Volleyball
पुरुष वॉलीबॉल के फाइनल में एमएस कॉलेज मोतिहारी का सामना आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर से हुआ, जो पांच सेटों तक चले रोमांचक मुकाबले में हुआ। एमएस कॉलेज ने आरडीएस कॉलेज को 3-2 से हराकर जीत दर्ज की, जबकि आरडीएस कॉलेज ने उपविजेता का खिताब जीता।
MS College बिहार विश्वविद्यालय Volleyball चैंपियनशिप में बनी विजेता
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय शतरंज पुरुष चैंपियनशिप के दूसरे दिन पांचवें और अंतिम दौर के मैच हुए। आरडीएस कॉलेज ने अपने सभी राउंड जीतकर चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया, जबकि आरएन कॉलेज हाजीपुर ने उपविजेता का स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिताओं के बाद वॉलीबॉल और शतरंज विश्वविद्यालय टीमों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रामदयालु सिंह कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अनिता सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आरडीएस कॉलेज के बर्सर डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे। उन्होंने सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया।
RDS College में पहली जैविक अनुसंधान प्रयोगशाला उद्घाटन https://t.co/v8z6DQZ1z9 #Muzaffarpur @DineshCRai pic.twitter.com/2P28qCnFwD
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 29, 2024
आरडीएस कॉलेज के शारीरिक शिक्षा निदेशक एवं आयोजन सचिव डॉ. रविशंकर कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी आगामी अंतर-विश्वविद्यालय चैंपियनशिप के लिए बिहार विश्वविद्यालय टीम का गठन करेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित उल्लेखनीय लोगों में आरएन कॉलेज हाजीपुर के प्रो. देवेश कुमार, ललित नारायण मिश्र प्रबंधन कॉलेज के डॉ. शंकर सिंह झा, वॉलीबॉल संघ के संयुक्त सचिव करुणेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के खेल निदेशक एवं आयोजन सचिव डॉ. रविशंकर कुमार ने किया।