Muzaffarpur 11 May : RDS College रामदयालु सिंह महाविद्यालय व जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन कॉलेज सभागार में किया गया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता को लेकर पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
RDS College के ब्रांड एंबेसडर
कार्यक्रम की शुरुआत राजनीति विज्ञान के छात्र सुमित कुमार के मतदान की महत्ता पर भाषण से शुरू हुआ। बेहतरीन भाषण के लिए जिला प्रशासन ने सुमित कुमार को आरडीएस कॉलेज का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया।

वहीं पेंटिंग और पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरडीएस कॉलेज के प्रेम सिंह, द्वितीय स्थान आरबीबीएम कॉलेज की निवेदिता कुमारी, एवं तृतीय स्थान आरडीएस कॉलेज के सूरज पासवान को प्राप्त हुआ।
स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उदय कुमार एवं एंजेल कुमारी, द्वितीय स्थान विवेक कुमार एवं तृतीय स्थान अंजली कुमारी को प्राप्त हुआ।
*मतदान जागरूकता को लेकर छात्रा गुंजा कुमारी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी एवं प्राचार्य के द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। नेहरू युवा केंद्र के चंदन कुमार, गुंजा, निखिल, शिवानी,आकाश,श्रावणी श्रुति और श्रेया श्रुति को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवा राष्ट्र निर्माता होते हैं। उन्हें मतदान प्रक्रिया को गति देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने युवा नागरिकों से न केवल मतदान में भाग लेने का आग्रह किया बल्कि मतदान जागरूकता अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

अध्यक्षीय भाषण करते हुए प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने कहा कि मतदान जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन का योगदान अतुलनीय है। “मेरा पहला वोट देश के लिए”अभियान युवाओं में जिम्मेदारी और देशभक्ति की भावना बढ़ाता है। उन्हें देश के भाग निर्माता बनने का अवसर प्रदान करता है।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, डीपीओ चांदनी सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, जीविका पदाधिकारी श्रीमती अनीशा, नेहरू युवा केंद्र की संयोजिका रश्मि कुमारी, चंदन कुमार, डॉ पयोली, डॉ तूलिका, डॉ नीरज मिश्रा, डॉ सौरभ राज, डॉ हसन रजा, समेत कॉलेज के सभी शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारी मौजूद थे।
Bihar University कुलपति के 100 दिन: अद्वितीय प्रयास परिणाम https://t.co/nAaDwLOjNJ #Muzaffarpur @brabu_ac_in pic.twitter.com/ycTDQu8QEo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 11, 2024
मंच संचालन नेहरू युवा केंद्र की अधिकारी रश्मि सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ रामकुमार ने किया।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।