Headlines

RDS College के ब्रांड एंबेसडर बने सुमित कुमार

RDS College
Advertisements

Muzaffarpur 11 May : RDS College रामदयालु सिंह महाविद्यालय व जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन कॉलेज सभागार में किया गया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता को लेकर पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

RDS College के ब्रांड एंबेसडर


कार्यक्रम की शुरुआत राजनीति विज्ञान के छात्र सुमित कुमार के मतदान की महत्ता पर भाषण से शुरू हुआ। बेहतरीन भाषण के लिए जिला प्रशासन ने सुमित कुमार को आरडीएस कॉलेज का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया।

RDS College व जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान
RDS College व जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान

वहीं पेंटिंग और पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरडीएस कॉलेज के प्रेम सिंह, द्वितीय स्थान आरबीबीएम कॉलेज की निवेदिता कुमारी, एवं तृतीय स्थान आरडीएस कॉलेज के सूरज पासवान को प्राप्त हुआ।
स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उदय कुमार एवं एंजेल कुमारी, द्वितीय स्थान विवेक कुमार एवं तृतीय स्थान अंजली कुमारी को प्राप्त हुआ।
*मतदान जागरूकता को लेकर छात्रा गुंजा कुमारी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।

RDS College
RDS College व जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान

जिलाधिकारी एवं प्राचार्य के द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। नेहरू युवा केंद्र के चंदन कुमार, गुंजा, निखिल, शिवानी,आकाश,श्रावणी श्रुति और श्रेया श्रुति को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवा राष्ट्र निर्माता होते हैं। उन्हें मतदान प्रक्रिया को गति देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने युवा नागरिकों से न केवल मतदान में भाग लेने का आग्रह किया बल्कि मतदान जागरूकता अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

RDS College व जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान
RDS College व जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान

अध्यक्षीय भाषण करते हुए प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने कहा कि मतदान जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन का योगदान अतुलनीय है। “मेरा पहला वोट देश के लिए”अभियान युवाओं में जिम्मेदारी और देशभक्ति की भावना बढ़ाता है। उन्हें देश के भाग निर्माता बनने का अवसर प्रदान करता है।

RDS College व जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, डीपीओ चांदनी सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, जीविका पदाधिकारी श्रीमती अनीशा, नेहरू युवा केंद्र की संयोजिका रश्मि कुमारी, चंदन कुमार, डॉ पयोली, डॉ तूलिका, डॉ नीरज मिश्रा, डॉ सौरभ राज, डॉ हसन रजा, समेत कॉलेज के सभी शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारी मौजूद थे।

मंच संचालन नेहरू युवा केंद्र की अधिकारी रश्मि सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ रामकुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *