Muzaffarpur 17 July : मुजफ्फरपुर में 292 विद्यार्थी से शुरू हुआ था RDS College का सफर, अब यहां लगभग चौदह से पन्द्रह हजार विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। स्थापना के समय मात्र सात शिक्षक इस कॉलेज में अध्यापन करते थे। आज कॉलेज में 73 नियमित और 14 अतिथि प्राध्यापक अध्यापन कार्य कर रहे हैं।
RDS College 76वां वर्षगांठ मनाएगा
प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने बताया कि यूजी से पीजी तक की बेहतर पढ़ाई और छात्रों का सर्वोत्तम प्रदर्शन के कारण कॉलेज ने शैक्षणिक जगत में एक अलग पहचान बनाई है। रोजगारपरक शिक्षा में बीसीए, बीबीए, इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री, इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरीज, लाइब्रेरी साइंस, पत्रकारिता, लैंग्वेज कोर्स समेत अन्य कई कोर्स संचालित हो रहे हैं।
कॉलेज की स्थापना के लिए मनियारी के उदार व्यक्तित्व शिक्षा प्रेमी महंत दर्शन दास ने पचास हजार रुपए और महेश प्रसाद सिंह ने श्री कृष्ण जयंती फंड से अतिरिक्त पचास हजार रुपए यानी कुल एक लाख रुपए की राशि कॉलेज खोलने के लिए मुहैया कराई गई थी।
बताया कि कक्षाओं का नियमित संचालन होने से परिसर में बेहतर एकेडमी माहौल तैयार हो रहा है। कॉलेज में एनएसएस एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। यह कॉलेज हर वर्ष शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों में उच्च उपलब्धि के लिए छात्रों को कई पुरस्कार प्रदान करता है। कॉलेज का समृद्ध एवं अत्याधुनिक पुस्तकालय शिक्षक और छात्रों के लिए ज्ञान का महत्वपूर्ण स्रोत है।.
RDS College में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन https://t.co/OSYWEEsLQT #Muzaffarpur #goltoo @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/AXMPfRqosW
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 16, 2024
B.R.A. Bihar University Alumni Association की प्रथम बैठक https://t.co/xNsNkdHJI6 #Muzaffarpur #goltoo @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/RVaXVIsaZe
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 17, 2024
प्राचार्य ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सहयोग से पूरी कर ली गई है। स्थापना दिवस समारोह में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विरासत की टीम के निर्देशन में संपन्न होगा। लोक नृत्य, शास्त्रीय गायन,नाटय- नाटिका , समूह नृत्य एवं सुगम संगीत की प्रस्तुति से समारोह को रंगारंग बनाया जाएगा।
स्थापना दिवस समारोह में कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय, उच्चतर शिक्षा परिषद, पटना के उपाध्यक्ष प्रो कामेश्वर झा, विधान पार्षद प्रो संजय कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रंजन कुमार, विश्वविद्यालय पदाधिकारीगण, कॉलेज के पूर्व प्राचार्य, सेवानिवृत शिक्षक एवं कर्मचारी, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्ववर्ती छात्र आदि स्थापना दिवस समारोह के गवाह बनेंगे।