Muzaffarpur 15 December : RDS College भौतिक विभाग के पूर्व प्रयोगशाला प्रदर्शक श्री श्याम बिहारी सिंह जी का आकस्मिक निधन 13.12.2025 को हृदय गति रुक जाने से हो गया।
RDS College में शोक सभा
इस बाबत RDS College भौतिक विभाग सभागार में शिक्षक एवं कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर 2 मिनट का मौन रखा। सबों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

प्राचार्य डॉ शशि भूषण कुमार ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि श्री श्याम बिहारी सिंह एक कर्मठ, ईमानदार और समय के पाबंद कर्मचारी थे। उन्होंने बताया कि वे भौतिकी विभाग में प्रयोगशाला सहायक के रूप में 1982 में नियुक्त हुए थे। जुलाई 2024 में वे अपनी सेवा से रिटायर्ड हुए थे।
रिटायर्ड होने के बाद भी वे कॉलेज के परीक्षा विभाग को सहयोग कर रहे थे। उनकी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी को हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन से पूरा कॉलेज परिवार मर्माहत है। दुख के इस घड़ी में पूरा कॉलेज परिवार उनके परिवार के साथ खड़ा है।

B.R.A. Bihar University द्वारा East Zone Inter-University Volleyball Championship का सफल आयोजन, KIIT University Clinches Title एमजी काशी यूनिवर्सिटी की टीम उपविजेता रही https://t.co/xv2mTUDT8h #Volleyball #Muzaffarpurnews@brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/pn8M3rdRj5
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 14, 2025
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में
भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ एम हुसैन, डॉ जयदीप घोष, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ अनिता सिंह, डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ आर एन ओझा, डॉ एम एन रजवी, डॉ राजेश कुमार, डॉ आयशा जमाल, डॉ सुमन लता, डॉ अनुराधा पाठक, डॉ राजीव कुमार, डॉ सौरभ राज, डॉ आनंद प्रकाश दुबे, डॉ प्रियंका दिक्षित, डॉ नेयाज अहमद, डॉ कृतिका वर्मा, डॉ हसन राजा, डॉ ललित किशोर, डॉ मीनू कुमारी, श्री आशीष रंजन, श्री निर्मल कुमार शर्मा, श्री रामनाथ सिंह, श्री उज्जवल कुमार, श्री रुपेश कुमार झा, श्री मनीष कुमार, दीपक कुमार, धीरज कुमार, राहुल कुमार, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार समेत सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।