Muzaffarpur 28 October : RDS College के भूगोल विभाग में विश्वविद्यालय का पहला भौगोलिक सूचना प्रणाली एवं कार्टोग्राफी के साथ अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन किया गया।
RDS College में विश्वविद्यालय का पहला भौगोलिक सूचना प्रणाली एवं कार्टोग्राफी
रामदयालु सिंह महाविद्यालय के भूगोल विभाग में अत्याधुनिक भूगोल लैब का उद्घाटन बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय, प्राचार्य डॉ अनिता सिंह एवं विभागाध्यक्षा डॉ आयशा जमाल द्वारा किया गया।
*भूगोल विभाग के अत्याधुनिक लैब में आधुनिक भौगोलिक सूचना प्रणाली, कार्टोग्राफी, ट्रेसिंग टेबल एवं कंप्यूटर की व्यवस्था की गई है।
*इसके साथ ही आधुनिक स्मार्ट रूम का भी उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर लैब का उद्घाटन करते हुए कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय ने कहा कि रामदयालु सिंह महाविद्यालय का भूगोल विभाग ने अत्याधुनिक लैब व्यवस्थित कर स्नातक से लेकर शोधार्थियों के ज्ञान में अभिवृद्धि के लिए महत्वपूर्ण शैक्षिक कदम उठाया है। इसके लिए कॉलेज की प्राचार्य डॉ अनिता सिंह एवं भूगोल विभागाध्यक्षा डॉ आयशा जमाल बधाई के पात्र हैं। कॉलेज के विकास एवं अच्छा शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए उन्होंने समस्त शिक्षकों का उत्साह वर्धन भी किया।
भूगोल विभागाध्यक्षा डॉ आयशा जमाल ने कहा कि अत्याधुनिक लैब की व्यवस्था होने से भूगोल विभाग बेहतर शोध का केंद्र बन सकेगा। शोध के क्षेत्र में भूगोल विभाग द्वारा विशेष कार्य किया जाएगा।
RDS College Inter College Volleyball Tournament https://t.co/PeD2DJNeqf @DineshCRai #Muzaffarpur #rdscollege pic.twitter.com/d33YRyrajk
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 28, 2024
प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने कहा कि बेहतर अध्ययन एवं शोध की दृष्टि से कॉलेज के सभी लैब को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का काफी सहयोग मिल रहा है। कॉलेज के चतुर्दिक विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
मौके पर विश्वविद्यालय प्रॉक्टर डॉ वीएस राय, डॉ रामकुमार, डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ संजय कुमार सुमन,डॉ आर एन ओझा, डॉ राजीव कुमार, डॉ सुमनलता, प्रो नवीन कुमार, डॉ गणेश कुमार शर्मा,डॉ सौरभ राज, डॉ आनंद प्रकाश दुबे, डॉ संजय चौधरी, डॉ हसन रजा, डॉ रवि, डॉ सारिका चौरसिया, डॉ प्रियंका दिक्षित, डॉ श्रुति मिश्रा, अमलेंदु कुमार सहित स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोधार्थी मौजूद थे।