Muzaffarpur 23 August : आज दिनांक 23 अगस्त 2024 को RDS College के प्रांगण में रामदयालु सिंह महाविद्यालय क्रीडा परिषद के तत्वाधान में पुरुष एवं महिला मैराथन दौड़ की प्रतियोगिता कराई गई।
RDS College क्रीडा परिषद

पुरुष मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में कल 16 प्रतिभागी शामिल हुए जिसमें से शीर्ष पांच पर रहने वाले धावक का नाम क्रमशः दीपक कुमार, अजीत कुमार, आनंद राज राठौड़, आदित्य कुमार एवं जयकुमार है। इस दौड़ में प्रथम स्थान पर दीपक कुमार , द्वितीय स्थान पर अजीत कुमार एवं तृतीय स्थान पर आनंद राज राठौड़ रहे।
Karate Belt Grading Test 2024 रास वर्ल्ड क्लब के 40 https://t.co/3eYjAGR7VL #muzaffarpur #karate pic.twitter.com/dqoHHnlj3x
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 18, 2024
महिला मैराथन में कुल पांच प्रतिभागी शामिल हुए और इसमें निशा रानी प्रथम स्थान पर रही अनुप्रिया द्वितीय स्थान पर एवं सुप्रिया मेहता तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीडा परिषद के संपूर्ण टीम में डॉ आनंद प्रकाश दुबे संयोजक, डॉ मनोज सिंह सदस्य, डॉ कृतिका वर्मा, डॉ राजेश कुमार, डॉ जयदीप घोष,विद्यार्थी सदस्य सक्षम कुमार केशव कुमार आकाश कुमार शिक्षकेत्तर कर्मचारी सदस्य रजनीश कुमार एवं पंकज कुमार का विशेष योगदान रहा।
RDS College "प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व अध्ययन https://t.co/fUyJM0D1K2 #Muzaffarpur #goltoo @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/6iO2OXArB9
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 20, 2024
रामदयालु सिंह महाविद्यालय क्रीडा परिषद के संयोजक डॉ आनंद प्रकाश दुबे ने यह बताया कि 29 अगस्त 2024 को महाविद्यालय प्रांगण में कबड्डी प्रतियोगिता कराई जाएगी एवं 30 अगस्त को बैडमिंटन प्रतियोगिता कराई जाएगी।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।