RDS College स्वच्छता ही सेवा है-डॉ अमिता शर्मा

Advertisements

Muzaffarpur 10 November : दीपावली की पूर्व संध्या पर एनएसएस इकाई द्वारा RDS College आरडीएस कॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के तहत एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर स्थित पोखर की सफाई की एवं पूरे परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया।

RDS College स्वच्छता ही सेवा है-डॉ अमिता शर्मा

RDS College प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा

प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने स्वच्छता अभियान में लगे एनएसएस के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता ही परम सेवा है। स्वच्छता एक ऐसा महत्वपूर्ण अभियान है जो स्वयं, समाज और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है। स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेना युवाओं के अंदर तन और मन को स्वस्थ रखने की प्रेरणा देता है। हमारे देश के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है।

RDS College स्वच्छता ही सेवा है-डॉ अमिता शर्मा
RDS College स्वच्छता ही सेवा है-डॉ अमिता शर्मा

RDS College डॉ पयोली


एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली ने कहा कि एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा यह स्वच्छता अभियान छठ पूजा तक चलाया जाएगा। स्वच्छता के मंत्र को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण ही एन एसएस का उद्देश्य है।

  • एनएसएस में विशेष शिविर के लिए भौतिक विभाग की अंजली कुमारी साहसिक शिविर के लिए, जंतु विज्ञान विभाग की सुनिधि सिंह पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर के लिए, भौतिक विभाग के सृष्टि प्रसून का राज्य स्तरीय चयन होने पर प्राचार्य डॉक्टर अमिता शर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
  • अतिथि प्राध्यापकों ने भी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और दीपावली की पूर्व संध्या पर प्राचार्य से मिलकर आशीर्वाद लिया।
    एनएसएस के छात्र-छात्राओं में रितिका, गुंजा, राजा, अंजलि, पूजा, पुरुषोत्तम, आलोक, सतीश, कृष्णा, प्रणव प्रताप, हर्षित राणा आदि ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।
    इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार, डॉ. पयोली, डॉ. ललित किशोर, डॉ. मीनू, डॉ. इला, डॉ. आरती मित्रा, डॉ. गणेश कुमार शर्मा, डॉ. पवन, डॉ. अंजनी शुक्ला, डॉ. प्रबाल चटर्जी, डॉ. मनीष कुमार शर्मा, डॉ. दिनेश तिवारी, डॉ. अर्पणा कुमारी आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top