Muzaffarpur 14 August : आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के अंतर्गत RDS College, मुज़फ्फरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर रामदयालु नगर होते हुए कॉलेज के शहीद द्वार तक पहुंचकर संपन्न हुई। पूरे मार्ग में छात्रों और प्रतिभागियों ने जोशीले नारों और देशभक्ति गीतों से वातावरण को देशप्रेम की भावना से भर दिया।
RDS College Muzaffarpur में आजादी का अमृत महोत्सव




यात्रा से पूर्व कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शशि भूषण कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए भारतीय तिरंगे के इतिहास, गौरव और उसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निष्ठा और समर्पण भाव से निभाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन NSS के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सौरभ राज द्वारा कुशलता से किया गया। साथ ही, कार्यक्रम में NCC यूनिट की सक्रिय भागीदारी रही। कॉलेज के NCC अधिकारी (ANO) डॉ. जयदीप घोष के नेतृत्व में सभी NCC कैडेट्स पूरे अनुशासन और जोश के साथ यात्रा में शामिल हुए।


डॉ अमिता शर्मा ने संभाला SRPS College जैतपुर के प्रभारी प्राचार्य का पद https://t.co/CgkSvW3Yfy #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/JoQgifD6G8
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 14, 2025
इस अवसर पर कॉलेज के डॉ. आर. एन. ओझा, डॉ. रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ. अमिता शर्मा, डॉ. नीलिमा झा, डॉ. मक़बूल हुसैन, डॉ. रजवी, डॉ. संजय सुमन, डॉ. प्रियंका दीक्षित, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ. मंजरी आनंद, डॉ. अनुराधा पाठक, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. आशुतोष मिश्रा, डॉ. ललित किशोर, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. कृतिका वर्मा, डॉ. देवेंद्र तिवारी सहित अनेक शिक्षकगण, कॉलेज के कार्यालय कर्मचारी एवं सभी छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।