Muzaffarpur 22 December : RDS College गणित विभाग के तत्वावधान में “नेशनल मैथमेटिक्स डे” के अवसर पर क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
RDS College में “नेशनल मैथमेटिक्स डे”
क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों आरडीएस कॉलेज, डीसी कॉलेज हाजीपुर, एस एल के कॉलेज सीतामढ़ी, जे एस कॉलेज चंदौली एवं एल एस कॉलेज मुजफ्फरपुर से कुल 71 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः प्रवीण कुमार (प्रथम सेमेस्टर), मुस्कान कुमारी (तृतीय सेमेस्टर) एवं प्रिंस कुमार (तृतीय सेमेस्टर) को प्राप्त हुआ।

पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 37 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अमन राज (चतुर्थ सेमेस्टर), स्नेहा गुप्ता (तृतीय सेमेस्टर) और सलोनी कुमारी (प्रथम सेमेस्टर) को प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता में विजित प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ शशि भूषण कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में अपनी गणितीय समझ और ज्ञान का अच्छा प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभागियों के अंदर तार्किक क्षमता, सामान्य ज्ञान एवं विश्लेषणात्मक सोच को विकसित करना है। बच्चे यदि गणित के प्रति अपनी रूचि दिखाते हैं और डर खत्म करते हैं तो महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ आलोक त्रिपाठी ने कहा कि रामानुजन का जीवन उनकी अद्वितीय गणितीय प्रतिभा, अथक समर्पण और प्रेरणादायक कहानी में निहित है। उनके द्वारा दिए गए गणितीय सूत्र और सिद्धांत दुनिया भर के गणितज्ञ और युवाओं को प्रेरित करते हैं।
आयोजक सचिव डॉ भगवान कुमार ने कहा कि रामानुजन का जीवन गणित की दुनिया के लिए एक वरदान था। अपने असाधारण योगदान के कारण उन्हें संख्याओं का जादूगर और गणितज्ञों का गणितज्ञ कहा जाता है।
RDS College में “नोवेल टू फिल्म” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन #Muzaffarpur @brabu_ac_in https://t.co/LZlrlKwELu pic.twitter.com/vPfFLZLCOg
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 20, 2025
मौके पर कार्यक्रम के कन्वेनर व विभागाध्यक्ष डॉ आलोक त्रिपाठी, आयोजक सचिव डॉ भगवान कुमार, डॉ जयदीप घोष, डॉ रजनीकांत पांडे, मूल्यांकन विशेषज्ञों में डॉ माला,Assistant Professor (Senior Scale), MDDM College, Muzaffarpur, डॉ सुशांत शेखर, Assistant Professor, S.L.K. College, Sitamadhi, आदि मौजूद थे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।