Headlines

RDS College में NSS स्थापना दिवस घूमधाम से मनाया गया

rds college
Advertisements

Muzaffarpur 24 September: RDS College में NSS स्थापना दिवस घूमधाम से मनाया गया जिसमे शिक्षक और छात्र दोनों ने मिलकर उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया .

RDS College : NSS स्थापना दिवस

किसी के मुस्कुराहटों पे हो निसार..
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार… प्राचार्य डॉ अनिता सिंह

rds college

रामदयालु सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत 1982 में बनी फिल्म ‘जीना इसी का नाम’
के प्रसिद्ध गीत
किसी के मुस्कुराहटों पे हो निसार,
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार,
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार,
जीना इसी का नाम है……..
को प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने गाकर शुरुआत की। इस गीत पर कॉलेज शिक्षकों और छात्रों ने संगत किया और आनंद उठाया।

RDS College में NSS स्थापना दिवस घूमधाम से मनाया गया
RDS College में NSS स्थापना दिवस घूमधाम से मनाया गया Dr Anita Singh, Prof Rajeev Kumar, Dr Rajnikant, Dr Payoli from left to right

एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम:
जट- जटिन नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई जिसमें अंजलि, सृष्टि, खुशी, सिंपी, शीतल, पूजा, श्रावणी, श्रेया, आकाश, निखिल, आलोक, पुरुषोत्तम एवं कृष्णा ने अपनी भूमिका निभाई।
*तबला वादन एवं हारमोनियम वादन में सोनू, प्रणब प्रताप आर्य, शाश्वत ने शानदार प्रस्तुति की।
*गिटार वादन में हर्ष,केशव और सक्षम ने प्रस्तुति कर सबों का मन मोह लिया।

RDS College में NSS स्थापना दिवस घूमधाम से मनाया गया
RDS College में NSS स्थापना दिवस घूमधाम से मनाया गया

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया।

rds college

कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव को स्थापित करना है। इसके साथ ही समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का समुचित विकास करना। है।

rds college
rds college

इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार, डॉ कृतिका वर्मा, डॉ सारिका चौरसिया, डॉ तूलिका सिंह, डॉ अनुराधा पाठक, डॉ प्रियंका दिक्षित, डॉ रजनीकांत पांडे, डॉ ललित किशोर, डॉ गणेश कुमार शर्मा, डॉ मनीष कुमार शर्मा, श्री राजेश कुमार ‘गोलटू’, श्री निर्मल कुमार शर्मा, श्री अशोक कुमार, श्री कार्तिक पूर्णेन्दु, श्री मनीष कुमार, श्रीमती वीणा कुमारी, श्रीमती नीता कुमारी, सुजीत कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए एवं छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई किया।

rds college


मंच संचालन एनएसएस कार्यकर्ता आशीष एवं सुमित ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डॉ अनुराधा पाठक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *