Muzaffarpur 24 September: RDS College में NSS स्थापना दिवस घूमधाम से मनाया गया जिसमे शिक्षक और छात्र दोनों ने मिलकर उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया .
RDS College : NSS स्थापना दिवस
किसी के मुस्कुराहटों पे हो निसार..
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार… प्राचार्य डॉ अनिता सिंह

रामदयालु सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत 1982 में बनी फिल्म ‘जीना इसी का नाम’
के प्रसिद्ध गीत
किसी के मुस्कुराहटों पे हो निसार,
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार,
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार,
जीना इसी का नाम है……..
को प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने गाकर शुरुआत की। इस गीत पर कॉलेज शिक्षकों और छात्रों ने संगत किया और आनंद उठाया।

एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम:
जट- जटिन नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई जिसमें अंजलि, सृष्टि, खुशी, सिंपी, शीतल, पूजा, श्रावणी, श्रेया, आकाश, निखिल, आलोक, पुरुषोत्तम एवं कृष्णा ने अपनी भूमिका निभाई।
*तबला वादन एवं हारमोनियम वादन में सोनू, प्रणब प्रताप आर्य, शाश्वत ने शानदार प्रस्तुति की।
*गिटार वादन में हर्ष,केशव और सक्षम ने प्रस्तुति कर सबों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव को स्थापित करना है। इसके साथ ही समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का समुचित विकास करना। है।


इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार, डॉ कृतिका वर्मा, डॉ सारिका चौरसिया, डॉ तूलिका सिंह, डॉ अनुराधा पाठक, डॉ प्रियंका दिक्षित, डॉ रजनीकांत पांडे, डॉ ललित किशोर, डॉ गणेश कुमार शर्मा, डॉ मनीष कुमार शर्मा, श्री राजेश कुमार ‘गोलटू’, श्री निर्मल कुमार शर्मा, श्री अशोक कुमार, श्री कार्तिक पूर्णेन्दु, श्री मनीष कुमार, श्रीमती वीणा कुमारी, श्रीमती नीता कुमारी, सुजीत कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए एवं छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई किया।

मंच संचालन एनएसएस कार्यकर्ता आशीष एवं सुमित ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डॉ अनुराधा पाठक ने किया।
SKJ Law College NSS स्थापना दिवस पर “वृक्षारोपण कार्यक्रम” https://t.co/aFxVdpvSeh #Muzaffarpur pic.twitter.com/p60JRhs2jc
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 24, 2024

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।