Muzaffarpur 9 March : RDS College अंग्रेजी विभाग के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-“महिला शिक्षा और सशक्तिकरण” विषय पर आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता एमडीडीएम कॉलेज अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डॉ रोजी सुलोचना ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं ने अपनी चेतना के स्तर को काफी आगे बढ़ाया है। उन्होंने अपने भीतर संघर्ष करने का जज्बा पैदा किया है।
RDS College में सेमिनार



वर्तमान समय में महिलाओं ने अपनी चेतना का स्तर आगे बढ़ाया है -डॉ रोजी सुलोचना

महिलाओं के विकास का सही आकलन तभी हो पाएगा जब हम सांस्कृतिक,आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर उन्हें मिलने वाले अवसरों का अध्ययन कर सकें। उन्होंने नारी उत्थान एवं सर्वांगीण मानसिक इच्छा शक्ति विकास हेतु शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उनकी प्रखर व प्रभावशाली विवेचना को सभी ने सराहा।

विशिष्ट वक्ता के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा प्रो मंजू राय ने कहा कि महिलाएं अपनी इच्छा शक्ति और संघर्ष के बल पर कामयाबी हासिल कर रही है। आज पुरुषों का साथ भी उन्हें मिल रहा है। फिर भी महिलाओं के सामने चुनौतियां बहुत है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हमें स्वीकार करना चाहिए कि जब तक हम देश के निर्माण में महिलाओं की भूमिका को स्वीकार नहीं करेंगे तब तक महिला सशक्तिकरण का हमारा प्रयास अधूरा रहेगा।

Bihar University दो समझौता शैक्षणिक उत्कृष्टता बढ़ाने https://t.co/YpxxnbTKLg
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 9, 2024

विशिष्ट वक्ताओं में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्रो. ए के शर्मा ने भी समाज और देश निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।
सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अनीता सिंह ने कहा कि पिछले कुछ समय से जीवन के हर क्षेत्र में स्त्री भागीदारी और उपस्थिति बढ़ी है। स्त्रियों के लिए बेहतर वातावरण बनाने के लिए सभी को और ज्यादा प्रयास करना चाहिए।

मौके पर एमपी सिंहा साइंस कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक प्रो. राजकुमार, डॉ. रवि कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. श्रुति मिश्रा, डॉ. सौरभ राज, डॉ. आनंद प्रकाश दुबे, डॉ. रामकुमार, डॉ. रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ. एसके शुक्ला, डॉ. कहकशां, डॉ. पयोली, डॉ. हसन रजा आदि ने अपने विचार रखें।

RDS College डॉ अनीता सिंह की अध्यक्षता स्टाफ काउंसिल बैठक https://t.co/pg00e3fCCv #Muzaffarpur #rdscollege pic.twitter.com/EFdBlCL790
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 7, 2024

सेमिनार में विषय प्रवेश एवं अतिथियों का स्वागत डॉ नीलिमा झा, मंच संचालन डॉ मंजरी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.आयशा जमाल ने किया।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।