Headlines

RDS College में “विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

RDS College
Advertisements

Muzaffarpur, 3 December: RDS College के आइक्यूएसी और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में “विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

RDS College में “विश्व एड्स दिवस”

*स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शांभवी श्रिया, द्वितीय स्थान सूरज पासवान एवं तृतीय स्थान कृष्णा कुमार को प्राप्त हुआ। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा चौधरी, द्वितीय स्थान सुकन्या कुमारी एवं तृतीय स्थान रवि प्रकाश को प्राप्त हुआ।
*एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने एड्स बीमारी के कारण और निवारण को रंग-बिरंगे पेंटिंग बनाकर और स्लोगन की प्रस्तुति कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

RDS College में "विश्व एड्स दिवस" के अवसर पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
RDS College में “विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन


इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने एनएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एडस महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस जागरूकता अभियान को छात्र अपने परिजनों और समाज के बीच जाकर भी चलाएं तो सतत जागरूकता बनी रहेगी।

RDS College में "विश्व एड्स दिवस" के अवसर पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
RDS College में “विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन


कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली ने बताया कि एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने, एड्स और एचआईवी के अंतर को समझाने और इस बीमारी से लड़ने के लिए लोगों को सभी प्रकार की जानकारी देने के मकसद से ही एड्स दिवस मनाया जाता है।
आइक्यूएसी समन्वयक डॉ रजनीकांत पांडे ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का विकास वहां के व्यक्ति के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। वर्तमान में एड्स की बीमारी पूरी दुनिया को ग्रसित किए हुए है। इस घातक रोग की जानकारी एवं जागरूकता फैलाना अत्यंत जरूरी है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ता इस मुहिम में लगे हुए हैं।


कार्यक्रम के दूसरे सत्र में “जागो ग्राहक जागो” अभियान चलाया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार ने कहा कि जागो ग्राहक जागो नामक अभियान के माध्यम से उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी या समस्याओं और निवारण के तंत्र से अवगत कराया जाता है।


डॉ सारिका चौरसिया ने बताया कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी से अपडेट रहना चाहिए। इसके लिए इस अभियान का काफी महत्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *