Muzaffarpur 7 March : RDS College में प्राचार्य डॉ अनीता सिंह की अध्यक्षता में स्टाफ काउंसिल की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कॉलेज में 1992 से अपनी सेवा देते हुए आज प्राचार्य बनने का मौका मिला। कॉलेज ने हमें बहुत कुछ दिया है। यह संस्था मेरी मां समान है, इसकी सेवा और विकास करना मेरा धर्म है। कॉलेज के वरीय शिक्षकों, नवनियुक्त शिक्षकों, अतिथि शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सहयोग से कॉलेज का विकास किया जाएगा।

RDS College में प्राचार्य डॉ अनीता सिंह
कॉलेज मेरी मां समान, इसकी सेवा एवं विकास करना मेरा धर्म- प्राचार्य डॉ अनीता सिंह

एक प्राचार्य के रूप में उनका दायित्व शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्रों के सहयोग से शैक्षिक कार्यों का बेहतर संचालन करना है। सबों के सहयोग से कॉलेज अपने दृष्टिकोण और मिशन के अनुसार अच्छे से चले। कॉलेज के भीतर नेतृत्व, दिशा और समन्वय प्रदान करने की कोशिश की जाएगी। शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वे छात्रों के भविष्य को आकार देते हैं। उनके मानसिक, भावनात्मक और शैक्षिक उन्नयन में शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कर्मचारी और छात्र कॉलेज की रीढ होते हैं। सबों के प्रयास से कॉलेज अपने बेहतर भविष्य के लिए निश्चित रूप से तैयार होगा।

स्टाफ काउंसिल की बैठक को डॉ रामकुमार, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ श्याम बाबू शर्मा, डॉ एम एन रिजवी सहित शिक्षक एवं कर्मचारियों ने संबोधित किया।
RDS College शिक्षण संस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए पिरामल https://t.co/FBI5aUVY1l #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 6, 2024
स्टाफ काउंसिल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें कॉलेज परिसर को स्वच्छ एवं हरित परिसर, इंफ्रास्ट्रक्चर का बढ़ावा, छात्रों की 75% उपस्थित की अनिवार्यता, अनुशासन एवं समय प्रबंधन, लाइब्रेरी का अपग्रेडेशन,एनएसएस- एनसीसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम को बढ़ावा, कॉलेज में छात्र हित की दृष्टि से सूचना केंद्र की स्थापना आदि पर विचार विमर्श किया गया। सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने मिलकर आपसी सहयोग से कॉलेज विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका एवं प्रतिबद्धता का भरोसा दिलाया।
मौके पर वरीय शिक्षक, बीपीएससी से आए शिक्षक, अतिथि शिक्षक, एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Bihar University News कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय डेयरी उद्योग सम्मेलन हैदराबाद में सम्मानित https://t.co/ZXdFsrzHXS #Muzaffarpur #dairyindustryconference
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 6, 2024
कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के वरीय शिक्षक डॉ. नीलिमा झा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आरएन ओझा ने किया।