Republic Day Celebration at L.N.T. College Muzaffarpur

Advertisements

Muzaffarpur 26 January : एलएनटी महाविद्यालय मुजफ्फरपुर में आज गणतंत्र दिवस में झंडोतोलन का कार्यक्रम प्राचार्य डॉ० संजय के द्वारा किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय में हुए इंडोर गेम में विजेता एवं उपविजेता को अवार्ड से सम्मानित किया गया।छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की गई।इस मौके पर डॉ० अखिलेश डोगरा,प्रो०सुनील कुमार सिंह,प्रो० उग्रमोहन झा, डॉ० विजयेंद्र झा,डॉ० कृष्णा कुमार,प्रो०विजय कुमार,डॉ० सोनी, ई०पुष्कर सत्यम आदि मौजूद थे।

#lntcollege #Muzaffarpur #republicday

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top