Headlines

सलमान खान को एक बार फिर मिली धमकी, किसने कहा Salman Khan को जरूर मारूंगा

salman khan goldy brar salman khan goldy brar
Advertisements

1998 काला हिरण मामला : Salman Khan को एक बार फिर मिली धमकी. गोल्डी बराड़ ने कहा सलमान खान को जरूर मारूंगा
कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सलमान खान को एक इंटरव्यू में धमकाया और कहा सलमान खान को जरूर मारूंगा जब तक कि वह 1998 में काले हिरण मामले में विश्नोई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी नहीं मांगते हैं.


आपको बता दें पंजाब के मशहूर गायक sidhu-moose-wala के 29 मई 2022 को उनके गांव में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में गोल्डी बराड़ का नाम आया था. गोल्डी बराड़ ने सिद्दू मूसे वाला की हत्या की बात भी स्वीकार की थी. सलमान खान 1998 के काले हिरन वाले मामले में बिश्नोई समाज को ठेस पहुंची थी. इसलिए माफी मांगने की बात बोली बरार कर रहे हैं. काला हिरण बिश्नोई समाज के लिए पवित्र माना जाता है.

सलमान खान को एक बार फिर मिली धमकी
सलमान खान को एक बार फिर मिली धमकी


पिछले साल हुई सिद्दू मूसे वाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ फरार बताया जा रहे हैं और कनाडा में गोल्डी बराड़ ने पहले भी सलमान को मारने की बात कही थी इसके बाद से सलमान खान की सुरक्षा पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है.

#salmankhan #goldybrar #sidhumusewala #bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *