Samastipur 3 November : Samastipur Open Chess प्रतियोगिता के विजेता बने मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू. समस्तीपुर में आयोजित द्वितीय समस्तीपुर ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का खिताब मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू ने हासिल किया।
Samastipur Open Chess विजेता अभिषेक सोनू
कुल 5 चक्रों में आयोजित प्रतियोगिता में कुल चार जीत एवं 1 ड्रॉ के साथ अभिषेक सोनू ने कुल 4.5 अंक अर्जित किया। चार चक्रों की बाजी तक 4 अंकों के साथ मुजफ्फरपुर अकेले शीर्ष बोर्ड पर खेल रहे थे। अंतिम चक्र में प्रथम बोर्ड पर खेलते हुए खगड़िया के अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी शुभम कुमार के खिलाफ अभिषेक सोनू को विजेता बनने के लिए मात्र 1 ड्रॉ की जरूरत थी।
RDS College बिहार विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप विजेता https://t.co/O4l0UwSU0W #Muzaffarpur @DineshCRai pic.twitter.com/1dzdBOtJBk
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 29, 2024
फोर नाइट ओपनिंग पद्धति से शुरू हुए खेल में दोनों खिलाड़ी शुरू से ही सुरक्षात्मक खेल का प्रदर्शन करते रहें एवं 42 चालों बाद खेल में कोई निर्णय नहीं निकलता देख ड्रॉ पर सहमति बनी। अभिषेक सोनू के अतिरिक्त प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर के अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी राजीव रंजन 4 अंक को चौथा स्थान, विजेंद्र कुमार 4 अंक को पांचवां स्थान एवं राघवेंद्र कुमार 3 अंक को दसवें स्थान की प्राप्ति हुई। आदर्श राज एवं रेयान अनवर को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप मेडल की प्राप्ति हुई।