Muzaffarpur 25 December : मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित Sansad Khel Mahotsav का अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भव्य समापन हुआ। एथलेटिक्स सहित 8 खेलों के 380 विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को केंद्रीय मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी व जनप्रतिनिधियों ने मेडल, ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
Sansad Khel Mahotsav का भव्य समापन
दिनांक 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सिकंदरपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम,स्पोर्ट्स कांप्लेक्स एवं खेल भवन में आयोजित सांसद खेल महोत्सव आज सम्पन्न हुई।आज सर्व प्रथम पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेई जी के तस्वीर पे माननीय केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री सह मुजफ्फरपुर सासंद डॉ राजभुषण चौधरी एवं अन्य अतिथियों के द्वारा पुष्प अर्पित की गई।
केंद्रीय मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने किया खिलाड़ियों का सम्मान
सासंद खेल महोत्सव के अंतिम दिन आज एथलेटिक्स के 3000 मीटर रेस कराए गए जिसमें बालक अंडर -18 वर्ग में प्रथम स्थान मोहम्मद फैजान , द्वितीय स्थान ऋषि , तृतीय स्थान मो इस्लाम ने प्राप्त किया,वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम गौरव कुमार,द्वितीय पंकज कुमार, तृतीय स्थान टुडू ने प्राप्त किया।

बालिका अंडर -18 वर्ग में प्रथम स्थान पूजा , द्वितीय स्थान प्रज्ञा झा एवं तृतीय स्थान रिया कुमारी ने प्राप्त किया,वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान रंजू कुमारी, द्वितीय स्थान आशा एवं तृतीय स्थान नीलम ने प्राप्त किया।
सिकंदरपुर स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव संपन्न, एथलेटिक्स 3000 मीटर रेस के विजेता घोषित
आज पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सासंद खेल महोत्सव का समापन समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी खिलाड़ियो को वर्चुअली संबोधित किए ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली खिलाड़ियों को किया संबोधित, सांसद खेल महोत्सव का समापन
संबोधन के बाद सभी 8 खेलों के लगभग 380 विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को माननीय केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री , सह मुजफ्फरपुर सासंद डॉ राजभूषण चौधरी , कुढ़नी के माननीय विधायक केदार प्रसाद गुप्ता , बोचहा के माननीय विधायक बेबी कुमारी, बी जे पी युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश महा मंत्री शशि रंजन ,भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक कुमार,नगर महापौर निर्मला साहू, उपमहापौर मोनालिसा जी के द्वारा मेडल, सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
Muzaffarpur Volleyball League Championship 26–27 दिसंबर को https://t.co/IfFjLhPKcE #muzaffarpur #volleyball #news pic.twitter.com/ASLdkIbvrW
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 25, 2025
स्वागत संबोधन एवं धन्यवाद ज्ञापन उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा सह जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार के द्वारा किया गया,वहीं मंच संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक करुणेश कुमार ने किया। इस कार्यक्रम को विधिवत संचालित करने में शारीरिक शिक्षा शिक्षक रामकुमार राय शर्मा, मुकेश कुमार,अजय कुमार ठाकुर, मनोज कुमार सिंह,राजीव कुमार, श्वेताब खान, सुभाष कुमार,समरेश कुमार,कुंदन राज,लालाबाबू सिंह,परवीन वर्मा,अंकुश कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
Sansad Khel Mahotsav के तीसरे दिन खो-खो व टग ऑफ वॉर प्रतियोगिताएं संपन्न, खिलाड़ियों का बढ़ाया गया उत्साह #Muzaffarpur https://t.co/qmzueh8Psr pic.twitter.com/Xz3hScueTA
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 24, 2025
इस अवसर पर लोजपा के उपाध्यक्ष चुलबुल शाही,भाजपा उपाध्यक्ष अरविंद कुमार,भाजपा नेता नवीन निषाद,मंडल अध्यक्ष सह जिला पार्षद राजीव कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष राम,नंदकिशोर यादव,संजीत साहनी,जयनंदन सहनी, विकाश गुप्ता,सुभाष शर्मा,विमल कुमार,शेखर सहनी, विश्वजीत सहनी,विक्रम चौधरी,आदि मौजूद रहे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।