Muzaffarpur 27 March : विद्यालय बालिका राज्यस्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता जो दिनांक 25 -03-22 से मोतिहारी के गांधी मैदान में चल रही थी जिसका आज दिनांक 27-03-22 समापन हुआ।

जिसमे U 19 वर्ग और U 14 वर्ग में मुजफ्फरपुर को कांस्य पदक और U 17 वर्ग में मुजफ्फरपुर ने पटना को 52- 00 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। जिसमे गुड़िया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 32, उर्वशी 5 , करीना 5, ब्यूटी 5,आरती 5 ने अपना अपना स्कोर किया।
Bihar Disabled Cricket Team Selection Trial for National Disabled Cricket Championship राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप हेतु बिहार टीम चयनित – GoltooNews https://t.co/uhkdC6e7nK #disabledcricket #cricket #BiharNews pic.twitter.com/xRM23fMVjr
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 27, 2022
इस उपलक्ष्य पर बिहार टीम के सचिव श्री पंकज कुमार ज्योति , मुजफ्फरपुर टीम के सचिव मुकेश कुमार सिंह, अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव संग्रक्षक अरविंद आनंद कोच राहुल कुमार महतो और जिला के खेल पदाधिकारी श्री जय नारायण कुमार जी ने सभी खिलाड़ियों को जीत की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना किए।
#Biharrugby #Muzaffarpur

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।