Patna 20 March : Sepak Takraw World Cup 2025 बिहार पहली बार सेपक टकरा वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है, जो 20 मार्च से 25 मार्च तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में आयोजित हो रहा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में विश्वभर के 20 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
Sepak Takraw World Cup 2025

Sepak Takraw World Cup के सफल आयोजन के लिए राज्यभर से सात शारीरिक शिक्षकों को तकनीकी सहायता के लिए चयनित किया गया है, जिनमें मुजफ्फरपुर के करुणेश कुमार भी शामिल हैं। करुणेश वर्तमान में पुरुषोत्तमपुर स्थित भोला सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं और सेपक टकरा के राष्ट्रीय निर्णायक भी हैं।
Bihar State Youth Basketball Championship के लिए मुजफ्फरपुर https://t.co/D7ZryROs60 #basketball pic.twitter.com/4uvSfuZX1P
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 20, 2025
उनकी इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, भोला सिंह उच्च विद्यालय की प्राचार्या शादमा अदीब, वॉलीबॉल संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता, आरडीएस कॉलेज की प्राचार्य प्रो. अनीता सिंह,,आर.डी.एस कॉलेज के डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स डॉ. रवि शंकर कुमार और रण प्रताप जायसवाल सहित कई गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दीं और उन्हें बधाई दी।
You may also like to read
- St Xavier International School वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता: दूसरे दिन के रोमांचक परिणाम https://goltoo.in/wp/st-xavier-international-school-annual-sports-2/
- Bihar State Youth Basketball Championship के लिए मुजफ्फरपुर में चयन ट्रायल https://goltoo.in/wp/bihar-state-youth-basketball-championship/