
Muzaffarpur 31 January : शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल के डुमरी ब्रांच में फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया – मुजफ्फरपुर चैप्टर के तत्वाधान में दो दिवसीये “एनुअल स्पोर्ट्स मीट ” का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात जहाँ संचालिका ऋचा शर्मा द्वारा झंडोतोलन कर और सभी प्रतिभागियों को शुभकामना सन्देश देकर किया गया वहीं मुख्य अतिथि रही साई मिलेनियम स्कूल की निदेशिका श्रीमती रितु शर्मा ने भी मंच की शोभा बढ़ाई।


विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट के साथ अतिथियों को सलामी दी तत्पश्चात विद्यालय की कुछ छात्राओं ने स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किये। विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए उनकी योग्यतानुसार अलग-अलग स्पर्द्धाएं संपन्न हुई। इस दौरान रिले रेस,100 मीटर रेस,वॉलीबॉल, बास्केटबॉल,बैडमिंटन,हाई जम्प,लॉन्ग जम्प,स्लो साइकिल रेस आदि कई मुकाबले खेले गए।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए बिहार महिला फुटबॉल टीम बालाघाट मध्यप्रदेश रवाना, पहली बार 27 स्पोर्ट्स इवेंट – GoltooNews https://t.co/z1rIUAZ1De #KheloIndiaGames #KheloIndiaInMP #Bihatfootballteam pic.twitter.com/gIBHIkYbio
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 30, 2023
विद्यार्थियों ने आनंद पूर्वक अनुसाशन,सहयोगिता,एवं खेल भावना का पाठ पढ़ा। विद्यालय की प्रधानाचार्या ‘नेहा नारंग नय्यर’ ने समारोह से जुड़े हर सदस्यों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया,तथा फिजिकल टीचर ‘कृष्णा ठाकुर’ की विशेष सराहना की जिनके अगुयाई में यह विशाल आयोजन संपन्न हुआ.

अपने सम्बोधन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कही की खेल न केवल मित्रता और टीम भावना को विकसित करता है बल्कि शारीरिक दृढ़ता और मानसिक स्वास्थ्य भी विकसित करते हैं। यह शरीर को आकार देता है, मजबूत और सक्रिय बनाता है।
Khelo India Youth Games : खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए हुआ- कुमार आदित्य का चयन – GoltooNews https://t.co/5Tpi8npdAW pic.twitter.com/QDkIYDarnY
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 30, 2023
कार्यक्रम के अंत में सभी खेलों के प्रथम तीन विजेता प्रतिभागियों को पदक एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
#shemfordfuturistic #Muzaffarpur #annualsports

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।