Muzaffarpur 28 June : Shravani Mela श्रावणी मेला, 2023 के अवसर पर काॅवरियाँगण द्वारा पहलेजा घाट (हाजीपुर) से जल लेकर मुजफ्फरपुर जिला स्थित गरीब नाथ मंदिर हेतु रामदयालु रेलवे गुमटी पार कर अघोरिया बाजार चैराहा, हरिसभा चैक, देवी मंदिर रोड, पानी टंकी चैक, जिला स्कूल मैदान में बने जिग-जैग होते हुए हाथी चैक, अमर सिनेमा चैक, छोटी कल्याणी, प्रभात सिनेमा चैक, साहु पोखर होते हुए बजरंगबली चैक से माखन साह चैक के रास्ते बाबा गरीबनाथ मंदिर जाने का काॅवरिया पथ निर्धारित की गई है एवं छाता बाजार से निकासी का मार्ग रहेगा।
Special Olympic World Games 2023 के पदक विजेता खिलाड़ियों एवं कोच का वापस लौटने पर किया जाएगा भव्य स्वागत. – GoltooNews https://t.co/kpy2nsUAbu #paragames
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 27, 2023
यातायात नियंत्रण के दृष्टिकोण से शहर में प्रवेश करने वाले मार्ग रामदयालु नगर, कच्ची-पक्की चैक, गोबरसही चैक, भगवानपुर पुल, बैरिया गोलम्बर, जिरो माईल, मिठनपुरा चैक तथा बनारस बैंक चैक से अति आवश्यक सेवा को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का शहरी क्षेत्र की ओर प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा। सरैयागंज टाॅवर से गांधी चैक, छाता चैक, माखन साह चैक एवं पुरानी बाजार चैक तक संपूर्ण क्षेत्र रिक्शा एवं चार पहिया वाहनों के लिए प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उपरोक्त यातायात व्यवस्था श्रावण माह के प्रत्येक शानिवार के अपराह्न 02ः00 बजे से सोमवार के अपराह्न 02ः00 बजे तक प्रभावी रहेगा।
काॅवरियागण से संबंधित वाहन के पार्किंग की व्यवस्था लंगट सिंह काॅलेज के प्रांगण एवं सरकारी बस स्टैण्ड इमलीचट्टी एवं बैरिया बस पड़ाव में की गई है। मुजफ्फरपुर की ओर से पटना जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों को भगवानपुर चैक से सीधे खबरा मंदिर भीखनपुर मोड़ होते हुए कच्ची-पक्की चैक, काजीइण्डा, महुआ, हाजीपुर के लिए परिचालित होंगे तथा बरौनी एवं समस्तीपुर से आने वाली सभी प्रकार के वाहन सीधे भगवानपुर चैक की तरफ परिचालित होंगे। किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार के वाहन पटना रोड में प्रवेश नहीं करेंगे।
#Shravani_Mela #garibnathmandir #Muzaffarpur