Muzaffarpur 9 November : बी. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र राय के निर्देशानुसार आज 09 नवम्बर 2025 को SKJ Law College, मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर एवं आसपास की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
SKJ Law College में चला स्वच्छता जागरूकता अभियान
कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र राय, बी. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के निर्देशानुसार तथा उनके प्रेरणा से बी. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय मुज. के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रत्येक रविवार को विश्वविद्यालय परिसर तथा विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालयों में स्वछता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है l

इस कड़ी में आज दिनांक 09/11/2025 को SKJ Law College मुजफ्फरपुर में सुबह 7:00 बजे से स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर एवं आस -पास में साफ -सफाई का कार्यक्रम चलाया गया l जिसमे मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनुराधा पाठक, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. के. के. एन. तिवारी, उप प्राचार्य प्रो.बी. एम. आज़ाद, महाविद्यालय एन. एस. एस. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एस. पी. चौधरी, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. बी. एम. दीक्षित, प्रो. आर. ए. सहाय, प्रो. सौम्या, श्री अशोक सिंह एवं वि. वि. एन. एस. एस. कार्यालय के श्री संजीव कुमार सहित कॉलेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं एन. एस. एस. स्वयं सेवक उपस्थित थे l

स्वछता कार्यक्रम के आरम्भ होने से पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. के. एन. तिवारी ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सदस्यों को स्वागत करते हुए कहाँ कि जैसे हमसब जहाँ निवास करते है वहाँ और उसके आस पास सफाई करते है उसी तरह हमें सार्वजनिक स्थलों का भी स्वच्छ रखने कि जिम्मेदारी लेनी चाहिए l

मुख्य अतिथि डॉ. अनुराधा पाठक ने स्वछता जागरूकता अभियान के उद्देश्य एवं लक्ष्य को विस्तार से बताया l SKJ Law College एन. एस. एस. इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एस. पी. चौधरी ने कहाँ कि महाविद्यालय के सभी सदस्यों एवं एन. एस. एस. वालंटियर्स को महाविद्यालय कैम्पस के साफ -सफाई के साथ महत्वपूर्ण सार्वजनिक जगहों का भी स्वच्छ रखने की शपथ लेनी चाहिए तब ही स्वच्छता जागरूकता अभियान का उद्देश्य पूरा हो सकेगा l
BRABU VC Prof. D.C. Rai नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी की शीर्ष गवर्निंग काउंसिल में मनोनीत https://t.co/Rhv4IJn3eZ #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/ND8qLKPnD1
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 8, 2025
इसके उपरांत विश्वविद्यालय एन. एस. एस. कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनुराधा पाठक एवं महाविद्यालय एन. एस. एस. इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एस. पी. चौधरी के नेतृत्व में महाविद्यालय कैम्पस एवं आस -पास के क्षेत्रो में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसे महाविद्यालय प्राचार्य एवं उप प्राचार्य के द्वारा झाड़ू लगाकर आरम्भ किया गया l

इस स्वच्छता अभियान में प्रो. पंकज कुमार, प्रो. आर. ए. सहाय, प्रो. बी. एम. दीक्षित, डॉ. सत्यव्रत, प्रो. आशीष कुमार सिंह, प्रो. बृजेश कु. कुशवाहा, प्रो. सौम्या, प्रो. डी. के. मिश्रा, प्रो. धनंजय पाण्डेय, प्रो. बिपिन, प्रो. नितेश, प्रो. हैदर फारुकी, प्रो. ए. के. पाण्डेय, श्री अशोक सिंह, श्री राकेश कुमार, श्री विवेक कुमार, श्री बिट्टू कुमार एवं एन. एस. एस. वालंटियर्स अभिनय चौधरी, शुभराज, आसी तिवारी, प्रत्युश चौधरी, अनुपमा, आलोक तिवारी सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं स्वयं सेवक ने भी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और आगे भी अन्य सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित कर स्वच्छ करने की शपथ ली l

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।