SKJ Law College मुजफ्फरपुर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Advertisements

आज दिनांक 24 अप्रैल 2025, बृहस्पतिवार को SKJ Law College Muzaffarpur के सेमिनार हॉल में सुबह 9:30 बजे महाविद्यालय के विधिक सहायता एवं सेवा इकाई तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका विषय था “नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशीली दवाओं के खतरे के उन्मूलन के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2015 एवं एनडीपीएस एक्ट 1985).”

SKJ Law College Muzaffarpur

SKJ Law College Muzaffarpur


कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें मुजफ्फरपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्षा श्रीमती श्वेता कुमारी सिंह, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह एनडीपीएस कोर्ट मुजफ्फरपुर के विशेष न्यायाधीश श्री अमित कुमार सिंह, डालसा मुजफ्फरपुर के सचिव श्रीमती जयश्री कुमारी, महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री एस. के. मिश्रा, सचिव डॉक्टर उज्ज्वला मिश्रा, निदेशक श्री जयंत कुमार एवं प्राचार्य डॉक्टर के. के. एन. तिवारी आदि उपस्थित थे.

SKJ Law College Muzaffarpur

SKJ Law College के निदेशक श्री जयंत कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए एनडीपीएस अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों पर विस्तार रूप से चर्चा की। महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री एस. के. मिश्रा ने उपरोक्त विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि एनडीपीएस एक्ट में नशीली दवाओं के दुरुपयोग से जुड़े अपराधों में कठोर दंड का प्रावधान है. नशीली दवाओं की व्यावसायिक मात्रा में कार्य करने के अपराध में 10 वर्षों की सजा एवं बार-बार ऐसा अपराध करने पर मृत्यु दंड की सजा का भी प्रावधान है। इसके बाद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नशीली दवाओं के रोग एवं खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगाने हेतु एक नाट्य मंचन का आयोजन किया गया।

SKJ Law College Muzaffarpur

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुजफ्फरपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष श्रीमती श्वेता कुमारी सिंह ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि यदि आप नशीले पदार्थ का सेवन एवं इसकी किसी भी गतिविधि में संलिप्त रहते हैं तो अप्रत्यक्ष रूप से आतंकी गिरोहों को सहयोग करते हैं। इसलिए युवाओं को इससे पूर्ण रूपेण पृथक रहना चाहिए।

SKJ Law College Muzaffarpur

एनडीपीएस कोर्ट मुजफ्फरपुर के विशेष न्यायाधीश श्री अमित कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं को नशीले पदार्थ से दूर रहना चाहिए। डालसा (डीएलएसए) मुजफ्फरपुर के सचिव श्रीमती जयश्री कुमारी ने बताया कि नशीली दवाओं का समाज में विभिन्न स्तरों पर सिंडिकेट बनता जा रहा है जो समाज के लिए घातक है इस पर तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता है.


SKJ Law College के सचिव डॉक्टर उज्ज्वला मिश्रा ने कहा कि एक नशा मुक्त समाज ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है. महाविद्यालय की विधिक सहायता एवं सेवा इकाई के संयोजक डॉक्टर रवि रंजन राय ने कहा कि मादक पदार्थ तस्करी एक अंतर्राष्ट्रीय संगठित अपराध है। इसके रोकथाम में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के द्वारा भी प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं.
इस अवसर पर महाविद्यालय की विधिक सहायता एवं सेवा इकाई के सदस्य प्रोफेसर बीएम आजाद, डॉक्टर एसपी चौधरी, प्रोफेसर आशुतोष कुमार, प्रोफेसर पंकज कुमार एवं प्रेरणा कश्यप सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रशासक प्रोफेसर रत्नेश कुमार एवं धन्यवाद प्राचार्य डॉक्टर के.के.एन. तिवारी द्वारा किया गया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top