Muzaffarpur 10 September: 9 सितंबर को SKJ Law College मुजफ्फरपुर में लैपटॉप एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से भारत के प्रमुख कानूनी शोध सेवा मनुपात्रा ई-लर्निंग कोर्स लाभ एवं अनुप्रयोग विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय द्वारा किया गया. इस कार्यशाला का उद्घाटन मनुपात्रा ऑनलाइन के विशेषज्ञ श्री अरविंद कुमार सिंह, महाविद्यालय के निदेशक श्री जयंत कुमार तथा प्राचार्य डॉक्टर के के एन तिवारी के द्वारा किया गया.
SKJ Law College मनुपात्रा ई-लर्निंग

कार्यशाला में मनुपात्रा की ओर से आए विशेषज्ञ अरविंद कुमार सिंह के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया गया कि सभी अदालतों के फैसले अब एक ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. संपूर्ण कानूनी अधिसूचनाएं ई बुक्स, वेयर फैक्ट्स ,राज्य अधिनियम और अधिसूचनाओं का सबसे बड़ा संग्रह और डेटाबेस है. मनुपात्रा ऑनलाइन लाइब्रेरी सोर्स है जिसमें कानूनी पेशेवर, विधि के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं विधि के शोधकर्ताओं को सभी कानूनी जानकारी प्रदान की जाती है.

यह उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय के निर्णय प्रिवी कौंसिल के समय से लेकर आज तक विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है. मनुपात्रा वेबसाइट की मदद से भिन्न भिन्न विधानो के विशिस्ट धारा के अनुसर एवं तथ्यों के अनुरूप विभिन्न शब्दावली के अनुसार माननीय न्यायालय के द्वारा प्रदत्त निर्वाचनों को सुगमता पूर्वक ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है जिससे विधि के छात्रों को परंपरागत अध्ययन के साथ प्रतियोगी परीक्षा के नवीन निर्णय की जानकारी सुगमतापूर्वक प्राप्त हो.
Educational workshop by BHU Law Professor Dr Nawalkishore Mishra in SKJ Law College Muzaffarpur pic.twitter.com/p1m7rUtQfe
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 1, 2024
इस कार्यशाला में महाविद्यालय के सभी शिक्षक पुस्तकालय के सभी सदस्य जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर रवि रंजन राय, डॉक्टर एसपी चौधरी, प्रोफेसर पंकज कुमार, प्रोफेसर शक्ति कुमार, प्रोफेसर रत्नेश कुमार, प्रोफेसर आशुतोष कुमार, प्रोफेसर धनंजय कुमार पांडे, प्रोफेसर मधु कुमारी, प्रोफेसर प्रेरणा कश्यप, प्रोफेसर बृजेश कुमार कुशवाहा, प्रोफेसर आशीष कुमार सिंह, प्रोफेसर आदर्श नमन, प्रोफेसर विपन, प्रोफेसर सत्यव्रत, प्रोफेसर दीक्षा राशि, प्रोफेसर हैदर फारूकी, प्रोफेसर अभिषेक आनंद, प्रोफेसर डीके मिश्रा, श्रीमती मीरा कुमारी, उज्जवल कुमार, विवेक कुमार सहित महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर कार्यशाला का लाभ उठाया.
इस कार्यशाला का संचालन प्रोफेसर धनंजय कुमार पांडे एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर पंकज कुमार द्वारा किया गया.

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।