Muzaffarpur 10 December : SKJ Law College मुज. में दिनांक 10 दिसंबर 2025 को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में “महिलाओ और बच्चों के मानवाधिकार ” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन हुआ l
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता कमीशन मुज. के सदस्य श्री सुनील कुमार तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर किया l
SKJ Law College मानवाधिकार दिवस पर सेमिनार
जिसमें महाविद्यालय के निदेशक जयंत कुमार, प्राचार्य डॉ. के. के. एन. तिवारी, उप प्राचार्य प्रो.ब्रजमोहन आज़ाद, प्रशासक प्रो. रत्नेश कुमार,एन. एस. एस. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एस. पी. चौधरी, सेमिनार सेल के संयोजक प्रो. धनंजय पाण्डेय, प्रो. आशुतोष कुमार इत्यादि उपस्थित रहे l

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशक जयंत कुमार ने स्वागत सम्बोधन करते हुए महिलाओ और बच्चों के अधिकारों से सम्बंधित संविधान के विभिन्न प्रावधानो विस्तार पूर्वक बताये l प्राचार्य डॉ के. के. एन. तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे सविधान में भी अनुच्छेद 15(3) में राज्य को महिलाओ और बच्चों के हितो कि रक्षा के लिए विशेष प्रावधान बनाने कि अनुमति देता है l

मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि आज के आधुनिक समाज में महिलाओ एवं बालको कि सुरक्षा एक ज्वलंत और महत्वपूर्ण मुद्दा बन चुका है l महिलाओ कि सुरक्षा केवल एक सामाजिक आवश्यकता नहीं है, बल्कि एक अधिकार है जो उन्हें सम्मान और समानता की भावना से जीने का अधिकार प्रदान करता है l
हमारे समाज में आये दिन बलात्कार, छेड़ – छाड़ की खबरे आती रहती है, जिन्हे रोकने की आवश्यकता है l इसके लिए सरकार और न्यायालय द्वारा समय समय पर अधिनियम एवं दिशा निर्देश जारी होता रहा है l लेक़िन हम सबो को इस पर सोचने की आवश्यकता है l

इस कार्यक्रम में अन्य वक्ताओ में उप प्राचार्य प्रो. ब्रज मोहन आज़ाद, प्रशासक प्रो. रत्नेश कुमार, डॉ. एस. पी. चौधरी, प्रो. धनंजय पाण्डेय, प्रो. आर. ए. सहाय, प्रो. रूपा झा इत्यादि रहे l
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. रवि रंजन राय,डॉ. अर्चना अनुपम, प्रो. सोम्या, प्रो. विपिन कुमार, प्रो. ए. के. पाण्डेय,प्रो. शिवम् सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे l
BRABU VC Prof. D.C. Rai ने महत्वपूर्ण शोध में गैर-तापीय तकनीकों को भारत के फूड सेक्टर का भविष्य बताया https://t.co/5jql5VEPkF #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/9kt0o4y3y0
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 8, 2025
इस कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो. दीक्षा शशि. एवं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उप प्राचार्य प्रो. ब्रज मोहन आज़ाद ने कहा कि महिलाओ और बच्चों की सुरक्षा से ही परिवार और समाज का विकास होगा.

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।