Headlines

SKJ Law College में “महिलाओ और बच्चों के मानवाधिकार ” विषय पर सेमिनार का आयोजन

SKJ Law College मानवाधिकार दिवस पर सेमिनार SKJ Law College मानवाधिकार दिवस पर सेमिनार
Advertisements

Muzaffarpur 10 December : SKJ Law College मुज. में दिनांक 10 दिसंबर 2025 को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में “महिलाओ और बच्चों के मानवाधिकार ” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन हुआ l
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता कमीशन मुज. के सदस्य श्री सुनील कुमार तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर किया l

SKJ Law College मानवाधिकार दिवस पर सेमिनार

जिसमें महाविद्यालय के निदेशक जयंत कुमार, प्राचार्य डॉ. के. के. एन. तिवारी, उप प्राचार्य प्रो.ब्रजमोहन आज़ाद, प्रशासक प्रो. रत्नेश कुमार,एन. एस. एस. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एस. पी. चौधरी, सेमिनार सेल के संयोजक प्रो. धनंजय पाण्डेय, प्रो. आशुतोष कुमार इत्यादि उपस्थित रहे l

SKJ Law College

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशक जयंत कुमार ने स्वागत सम्बोधन करते हुए महिलाओ और बच्चों के अधिकारों से सम्बंधित संविधान के विभिन्न प्रावधानो विस्तार पूर्वक बताये l प्राचार्य डॉ के. के. एन. तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे सविधान में भी अनुच्छेद 15(3) में राज्य को महिलाओ और बच्चों के हितो कि रक्षा के लिए विशेष प्रावधान बनाने कि अनुमति देता है l

SKJ Law College

मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि आज के आधुनिक समाज में महिलाओ एवं बालको कि सुरक्षा एक ज्वलंत और महत्वपूर्ण मुद्दा बन चुका है l महिलाओ कि सुरक्षा केवल एक सामाजिक आवश्यकता नहीं है, बल्कि एक अधिकार है जो उन्हें सम्मान और समानता की भावना से जीने का अधिकार प्रदान करता है l

हमारे समाज में आये दिन बलात्कार, छेड़ – छाड़ की खबरे आती रहती है, जिन्हे रोकने की आवश्यकता है l इसके लिए सरकार और न्यायालय द्वारा समय समय पर अधिनियम एवं दिशा निर्देश जारी होता रहा है l लेक़िन हम सबो को इस पर सोचने की आवश्यकता है l

SKJ Law College

इस कार्यक्रम में अन्य वक्ताओ में उप प्राचार्य प्रो. ब्रज मोहन आज़ाद, प्रशासक प्रो. रत्नेश कुमार, डॉ. एस. पी. चौधरी, प्रो. धनंजय पाण्डेय, प्रो. आर. ए. सहाय, प्रो. रूपा झा इत्यादि रहे l

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. रवि रंजन राय,डॉ. अर्चना अनुपम, प्रो. सोम्या, प्रो. विपिन कुमार, प्रो. ए. के. पाण्डेय,प्रो. शिवम् सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे l

इस कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो. दीक्षा शशि. एवं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उप प्राचार्य प्रो. ब्रज मोहन आज़ाद ने कहा कि महिलाओ और बच्चों की सुरक्षा से ही परिवार और समाज का विकास होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *