Headlines

SKJ Law College Muzaffarpur में नववर्ष के उपलक्ष में समागम का आयोजन

SKJ Law College Muzaffarpur
Advertisements

Muzaffarpur 11 January : 11 जनवरी 2025 को SKJ Law College Muzaffarpur में नववर्ष के उपलक्ष में महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षक-छात्र, कर्मचारी तथा शहर के शिक्षाविदों के बीच समागम का आयोजन किया गया.

SKJ Law College Muzaffarpur

SKJ Law College Muzaffarpur में नववर्ष के उपलक्ष में समागम का आयोजन
SKJ Law College Muzaffarpur में नववर्ष के उपलक्ष में समागम का आयोजन

इस समारोह में महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री एस.के. मिश्रा एवं सचिव डॉक्टर उज्ज्वला मिश्रा उर्फ रानी शाही ने उपस्थित जनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी. इस अवसर पर उन्होंने अपने बधाई संदेश में सबको स्वस्थ एवं सुखी रहने की मंगल कामना किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों, कर्मचारी एवं आगत अतिथियों ने इस कार्यक्रम को हर्षोल्लास से मनाया.

SKJ Law College Muzaffarpur में नववर्ष के उपलक्ष में समागम का आयोजन
SKJ Law College Muzaffarpur में नववर्ष के उपलक्ष में समागम का आयोजन

उपस्थित अतिथियों में आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर के प्राचार्य डॉक्टर अनीता सिंह, बार काउंसिल पटना के सदस्य श्री सच्चिदानंद सिंह, बार एसोसिएशन मुजफ्फरपुर के पूर्व अध्यक्ष श्री कुमुद सहाय, पूर्व सचिव श्री प्रवीण सिंह, कांग्रेस के वरीय सदस्य श्री अरविंद कुमार सिंह एवं मान्य वरिष्ठ अधिवक्ता गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

SKJ Law College Muzaffarpur में नववर्ष के उपलक्ष में समागम का आयोजन
SKJ Law College Muzaffarpur में नववर्ष के उपलक्ष में समागम का आयोजन

महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा एक भोज का भी आयोजन किया गया. साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक छात्र एवं अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा गायन द्वारा कार्यक्रम को अति सुंदर बना दिया.

महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा उपस्थित लोगों के लिए महाविद्यालय के पत्रिका विधि दर्पण तथा डायरी, कलम उपहार स्वरूप दिया गया. कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय परिवार के द्वारा किया गया है जिसमें निदेशक श्री जयंत कुमार, प्राचार्य डॉक्टर के.के.एन. तिवारी, उपप्राचार्य प्रोफेसर बीएम आजाद, प्रोफेसर रत्नेश कुमार, डॉक्टर एसपी चौधरी, श्री उज्जवल कुमार, प्रोफेसर आशुतोष कुमार, प्रोफेसर प्रेरणा कुमारी सहित सभी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्रों की भूमिका सराहनीय रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *