Skip to content

SKJ Law College एसकेजे लॉ कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

October 28, 2024
skj law college
Advertisements

Muzaffarpur 28 October : SKJ Law College में दीपावली उत्सव के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन उपाचार्य प्रोफेसर बीएम आजाद द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता का संचालन महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति के संयोजक प्रोफेसर मधु कुमारी ने किया, और इस कार्यक्रम में प्रोफेसर प्रेरणा कश्यप तथा डॉक्टर सत्यव्रत भी महत्वपूर्ण भूमिका में शामिल रहे।

SKJ Law College रंगोली प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में विधि संकाय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न समूहों में बांटकर, महाविद्यालय परिसर के विभिन्न स्थानों पर रंगोली बनाने का आयोजन किया गया।

SKJ Law College एसकेजे लॉ कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
SKJ Law College एसकेजे लॉ कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

ग्रुप 1 में चांदनी कुमारी, शांभवी, और नीतू कुमारी,

ग्रुप 2 में काजोल, मुरली,

ग्रुप 3 में प्रिया कुमारी, लवली कुमारी, साक्षी,

ग्रुप 4 में पल्लवी कुमारी, रोशनी कुमारी, रूपाली भारती,

ग्रुप 5 में अंशु सिंह, राजलक्ष्मी,

ग्रुप 6 में दीपिका जायसवाल, मनीषा कुमारी, मुस्कान, और

ग्रुप 7 में निक्की कुमारी, अर्पण, संध्या और खुशी सहित अन्य विद्यार्थियों ने “दीपावली उत्सव” विषय पर मनमोहक और आकर्षक रंगोलियां बनाई और प्रदर्शित कीं।

SKJ Law College
SKJ Law College एसकेजे लॉ कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
SKJ Law College एसकेजे लॉ कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
SKJ Law College एसकेजे लॉ कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

इस अवसर पर SKJ Law College के कई प्रमुख शिक्षकों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रोफेसर पंकज कुमार,प्रोफेसर आर ए सहाय, डॉक्टर एसपी चौधरी, प्रोफेसर आशुतोष कुमार, प्रोफेसर रत्नेश भारद्वाज, डॉक्टर रवि रंजन राय, प्रोफेसर शक्ति कुमार, प्रोफेसर बृजेश कुशवाहा, प्रोफेसर आशीष कुमार सिंह, प्रोफेसर डीके मिश्रा, प्रोफेसर बिपिन, प्रोफेसर आदर्श नमन, प्रोफेसर आशुतोष, प्रोफेसर धनंजय पांडे, और श्री उज्जवल कुमार शामिल थे। शिक्षकों और छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उनकी रचनात्मकता की सराहना की।