Muzaffarpur 21 September: St Xavier School मुजफ्फरपुर की गौशाला रोड शाखा में दो दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता का समापन शनिवार 21 सितंबर को हो गया.
St Xavier School Muzaffarpur



इस प्रतियोगिता में 10 से 17 वर्ष के तैराको ने फ्रीस्टाइल, बैकस्ट्रोक, बटरफ्लाई आदि स्पर्धा में बढ़ चढ़कर भाग लिया. दो दिनों से चल रहे इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष श्री शरद चंद्र थे. आज की प्रतियोगिता में रिले फाइनल का प्रदर्शन देखने लायक था. रिले फाइनल के आधार पर विद्यालय की तीनों शाखों को उनके प्रदर्शन के अनुसार चमचमाती हुई ट्रॉफी विद्यालय के अध्यक्ष श्री शरद चंद्र के द्वारा प्रदान की गई.

आज की प्रतियोगिता की समाप्ति पर शाखगत परिणाम इस प्रकार रहे
सेंट जेवियर जूनियर सीनियर स्कूल – प्रथम स्थान
सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल – द्वितीय स्थान
सेंट जेवियर किंडरगार्डन – तृतीय स्थान
St Xavier School मुजफ्फरपुर में दो दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता https://t.co/aK8lCMWfIK #Muzaffarpur #swimming pic.twitter.com/kI2irR8X7C
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 20, 2024

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आशा किरण सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी दर्शकों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद किया साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक गंज और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।