November 22, 2024
Tirhut College of Physical Education

Tirhut College of Physical Education

Advertisements

Muzaffarpur 20 November : Tirhut College of Physical Education तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का ट्रॉफी अनावरण किया गया.

Tirhut College of Physical Education

अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त गुरुकुल शतरंज अकादमी के द्वारा तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय स्थित रवि नंदन सहाय इंडोर स्टेडियम में 21 से 25 नवंबर तक बिहार राज्य अमेच्योर अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं।

Tirhut College of Physical Education
Tirhut College of Physical Education

इसी क्रम में आज महाविद्यालय में प्रतियोगिता का ट्रॉफी अनावरण संयुक्त सचिव श्री मनीष कुमार एवं प्राचार्य डॉ शक्तिवान सिंह के द्वारा किया गया। गुरुकुल के संस्थापक एवं प्रतियोगिता निदेशक अभिषेक सोनू ने बताया कि कुल 30 जिलों के 240 खिलाड़ियों ने पंजीयन करवा लिया है। जिसमें विश्व जूनियर खिलाड़ी, एशियन स्कूल विजेता, एशियन क्वालीफ़ायर, राष्ट्रीय विजेताओं, राज्य विजेताओं सहित 70 से ऊपर अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी सम्मिलित हो रहें हैंI

प्रतियोगिता 9 चक्रों में आयोजित होगी एवं 3 पुरुष तथा 3 महिला कुल 6 खिलाड़ी राष्ट्रीय अमेच्योर प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त अवसर पर प्रो बिरेंद्र कुमार यादव, प्रो• अजय कुमार सिंह, विनय कुमार, अजिताभ, संजय कुमार, अभिषेक सोनू, संजीत, रवि, ऋषि, विष्णु उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.