Truck Take -Off and Landing Reality : ट्रक का टेक ऑफ : सपने में भी सोंचा था क्या

Advertisements

आनंद महिंद्रा अपने रोचक ट्वीट के लिए जाने जाते है.आज उनके द्वारा साझा किये गए वीडियो आप भी देखें शायद अपने सपने में भी नहीं सोंचा होगा की ट्रक भी हवाई जहाज की तरह टेक ऑफ कर सकते है. जी हाँ ये भारत में ही संभव है. आनंद महिंद्रा लिखते है की उनके सुप्रो ट्रक बनाने वालों ने भी नहीं सोंचा होगा की ऐसा भी संभव है.

दक्षिण भारत में किसी जगह पर पुवाल या भूसा लाडे ट्रक को किसी ऊँचे स्थान पर चढ़ाते समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे साझा किया है आनंद महिन्द्र ने.दो व्यक्ति भर के संतुलन के लिए आग खड़े भी दिख रहे.ड्राइवर ने किसी अच्छे पायलट की तरह टेक ऑफ और लैंडिंग की.
आनंद महिंद्रा ने लिखा है, ग्राहकों की जरूरत को समझने के लिए ऑटो इंडस्ट्री एक मानक ‘क्वालिटी फंक्शन डिप्लॉयमेंट’ (QFD) का पालन करती है. ऐसा इसलिए कि उसे गाड़ियों के स्पेसिफिकेशन में शामिल किया जा सके. मुझे नहीं लगता कि हमारी कंपनी के इंजीनियरों ने इस जरूरत को ध्यान में रखा होगा, जब उन्होंने Mahindra Supro Truck को डिजाइन किया होगा.

#mahindra #andnamahindra #anandmahindratweet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *